कोलकाता : पटाखे फोड़ रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज के बाद कूचबिहार के एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य को उनके पद से हटाया गया। उन्हें अब स्पेशल आर्म्ड फोर्स की तीसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह एक रूटीन तबादला है, लेकिन एसपी पर आरोप है कि कालीपूजा के दौरान उन्होंने देर रात तक पटाखे फोड़ रहे लोगों पर लाठीचार्ज करवाया।
संदीप कर्रा को बनाया गया नया एसपी
23 अक्टूबर के एक आदेश के अनुसार, संदीप कर्रा को कूचबिहार का नया एसपी बनाया गया है। संदीप कर्रा पहले आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट जोन) थे। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 20 अक्टूबर की रात के लिए केवल आठ बजे रात से दस बजे रात तक के लिए इको-फ्रेंडली ग्रीन क्रैकर्स फोड़ने की इजाजत दी थी। लेकिन आरोप है कि उस रात कुछ लोग कूचबिहार शहर के रेलगुमटी इलाके में एसपी के घर के पास देर रात तक पटाखे फोड़ रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य और उनके साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज किया। जिसके विरोध में अगले दिन लोगों ने एसपी के घर के पास वाली सड़क को जाम कर दिया।
MAMATA POLICE assaults HINDU WOMEN and CHILDREN in Coochbehar for bursting firecrackers!#HinduBirodhiMamata uses her police to attack Hindus for celebrating Hindu festivals while they allow Jihadis to roam freely! pic.twitter.com/y3C7zjTNSd
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) October 22, 2025
पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन दस लोगों को बुधवार को कूचबिहार के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां तीनों महिलाओं को जमानत मिल गई। इस पूरे मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस कथित लाठीचार्ज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एसपी के इल कदम को दादागीरी बताया। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कोटवाली पुलिस स्टेशन का घेराव कर एसपी का विरोध किया। एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा, "कुछ लोग मेरे घर के पास पटाखे फोड़ रहे थे। हमें लगा कि यह जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन यह आधी रात के बाद भी चलता रहा। मेरी पत्नी ने 60 पटाखे गिने, कुछ तो हमारे घर के अंदर भी गिर गए। हमारे कुत्ते डर गए थे और चिल्ला रहे थे। गार्ड्स ने जाकर उनसे रुकने को कहा। कोई पिटाई नहीं हुई।"
बीजेपी विधायक ने ट्रांसफर का किया स्वागत
इस घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों के वकील शिबेन रॉय ने कहा कि दस लोगों में से तीन को जमानत मिल गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सड़क जाम करने वालों के खिलाफ सख्त धाराएं लगाई हैं, लेकिन उनके पास सबूत नहीं है। कूचबिहार साउथ से बीजेपी विधायक निखिल रंजन दे ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जिस एसपी ने पुरुषों और महिलाओं को लाठियों से पीटा, उसे बुक किया जाना चाहिए और दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस तबादले का स्वागत करते हैं।
You may also like

आर्थिक तंगी, बीमारी और शराब की लत ने छीनी प्रेम की जिंदगी, फतेहपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर में दादी के साथ सो रही 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म! पीड़िता को शौचालय में फेंका, आरोपी को समझी चोर

चाँदनी रात में चमकेगा भाग्य: कार्तिक पूर्णिमा 2025 के 5 चमत्कारी उपाय, माँ लक्ष्मी बरसाएंगी धन!

यूपी : रबूपुरा पुलिस ने हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी को दबोचा

देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे एकनाथ शिंदे, पीएम से की मुलाकात कर क्या बताया




