अगली ख़बर
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आहट? दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में हड़कंप,थर थर कांप रहा मुनीर

Send Push
नई दिल्ली: लाल किले के पास सोमवार को हुए कार बम धमाके के पीछे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम सामने आ रहे हैं। इस धमाके का मास्टरमाइंड और आत्मघाती हमलावर माना जा रहा डॉ. मोहम्मद उमर और उसके बाकी तीनों डॉक्टर सहयोगियों-डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. अदील राथर और डॉ. शाहीन शाहिद के तार भी किसी न किसी रूप में पाकिस्तान में भारत के खिलाफ सक्रिय इसी आतंकी संगठन से जुड़ रहे हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर 2.0 को लेकर आशंकित हो गया है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क की धरती से जो चेतावनी दी है, उसमें भी ऑपरेशन सिंदूर की ही झलक है, जिसके चलते लगता है कि पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर और वहां की शहबाज शरीफ की सरकार की पतलून गीली होनी शुरू है।

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आहट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पड़ोसी मुल्क भूटान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वहां से उन्होंने लाल किला धमाका के साजिशकर्ताओं के लिए जिस तरह की चेतावनी जारी की है, उसमें ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की आहट नजर आ रही है। पीएम मोदी ने कहा, "हमारी एजेंसियां इस षड़यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे के षड़यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऑल दोज रिसपॉन्सिबल विल बी ब्राउट टू जस्टिस।"

पहलगाम के बाद भी दी थी ऐसी चेतावनी
पीएम मोदी ने इसी तरह की चेतावनी पहलगाम हमले के बाद बिहार की धरती से भी दी थी और उसके बाद दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों और फिर उसके रक्षा ठिकानों को तबाह होते अपनी आंखों से देखा था। पीएम मोदी और भारत सरकार की तभी से यह घोषित नीति रही है कि वह आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों को एक ही तराजू में तौलेगी और यह भी साफ किया जा चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानी सेना के अनुरोध पर सिर्फ निलंबित किया गया है और यह किसी आतंकवादी वारदात के बाद फिर से शुरू हो जाएगी।


पाकिस्तानी सेना को सुरक्षा अलर्ट जारी
दरअसल, ऐसी रिपोर्ट है कि दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद पाकिस्तान में सबसे उच्च स्तर का सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसने न सिर्फ नोटाम (नोटिस टू एयरमैन-NOTAM) जारी किया है, बल्कि अपनी वायु सेना और नौ सेना को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को भी कह दिया है। CNN-News18 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में जारी यह सुरक्षा अलर्ट अप्रत्याशित है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अपने सभी एयरबेस और एयरफील्ड को रेड अलर्ट पर रखा है, क्योंकि उसकी खुफिया एजेंसियां ने भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका जताई है।

जवाबी कार्रवाई की आशंका से दहशत
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की वायु सेना को हेडक्वार्टर से साफ निर्देश मिले हैं कि वे अपने फाइटर जेट को विभिन्न एयरबेस पर किसी भी समय टेकऑफ के लिए तैयार रखें और साथ ही साथ मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को भी शॉर्ट नोटिस में ऐक्टिवेट करने का इंतजाम कर लें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें