पटनाः केंद्रीय मंत्री है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन है। आधी रात को सड़क पर नाचते युवाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर लालू की सरकार होती तो ये युवा गुंडों द्वारा उठा लिए जाते।
बिहार की सड़कें अच्छी,युवा आधी रात को नाच रहे
जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार की सड़कें अच्छी हैं। इन सड़कों पर युवा आधी रात को नाच रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार में सुशासन वाली सरकार है। उन्होंने लालू परिवार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जंगल राज होता, तो तेजस्वी यादव सहित इन युवाओं को गुंडे उठा ले जाते।
लालू राज मुख्यमंत्री निवास पर पर 'कट्टे पर डिस्को'-मांझी
मांझी ने आगे कहा कि "जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो ये सारे युवा मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने युवाओं के सुरक्षित माहौल को एनडीए सरकार की देन बताया।
बिहार की सड़कें अच्छी,युवा आधी रात को नाच रहे
जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार की सड़कें अच्छी हैं। इन सड़कों पर युवा आधी रात को नाच रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार में सुशासन वाली सरकार है। उन्होंने लालू परिवार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जंगल राज होता, तो तेजस्वी यादव सहित इन युवाओं को गुंडे उठा ले जाते।
बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 2, 2025
जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो @yadavtejashwi सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर… pic.twitter.com/hmVsmKUB88
लालू राज मुख्यमंत्री निवास पर पर 'कट्टे पर डिस्को'-मांझी
मांझी ने आगे कहा कि "जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो ये सारे युवा मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होतें। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने युवाओं के सुरक्षित माहौल को एनडीए सरकार की देन बताया।
You may also like
दुनिया में बढ़ते संघर्षों के बीच ज्योतिष का रुख़ क्यों करते हैं लोग
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025: डॉ. बिभु आनंद ने स्वस्थ भारत के लिए संतुलित आहार को बताया जरुरी
पंजाब : पटियाला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट, बाढ़ के खतरे से दहशत
अच्छा` समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
TVS Motor Sales August 2025: TVS Motor की बिक्री में 30% की छलांग, Apache और Jupiter बने नंबर वन चॉइस