Next Story
Newszop

कुत्ते की दुम तेड़ी की तेड़ी ही रहती है... पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर खौल उठा युजवेंद्र चहल का खून!

Send Push
नई दिल्ली: सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान ने घटिया हरकत करते हुए भारत पर हमला किया। श्रीनगर में ड्रोन अटैक हुआ। राजस्थान में भी पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की। बता दें कि सीजफायर के कुछ घंंटे बाद ही पाकिस्तान ने यह गिरी हुई हरकत की। पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद से भारत के लोगों का खून उबाल मार रहा है। उनमें पाकिस्तान को लेकर अब गुस्सा पहले से भी ज्यादा हो गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टाग्राम पर स्टोरीटीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था कि, 'कुत्ते की दुम तेड़ी की तेड़ी ही रहती है।' हालांकि, चहल की स्टोरी में यह नहीं लिखा कि यह वह किसको कह रहे हैं। लेकिन, जिस तरह का माहौल चल रहा है उसको देखकर लगता है कि चहल ने यह बात पाकिस्तान के लिए ही इस्तेमाल की है। इतना ही नहीं बल्कि यही स्टोरी राहुल तेवतिया और भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी लगाई। सहवाग ने तो स्टोरी शेयर करते हुए यह भी लिखा था कि, 'यह नहीं सुधरेंगे।' इससे तो साफ पता चल रहा है कि सहवाग किसी और को नहीं बल्कि सीजफायर को तोड़ने के लिए पाकिस्तान पर ही भड़क रहे हैं। image आईपीएल 2025 चहल के लिए कैसा रहा?भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों को नजर में रखते हुए एक हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बार आईपीएल में चहल नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। उनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खीरदा था। चहल ने अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। उनको पंजाब की जर्सी रास आ रही है।
Loving Newspoint? Download the app now