मौनी रॉय अपकमिंग हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में 'मोहब्बत' नाम की भूतनी का किरदार निभा रही हैं। अपने रोल के लिए उन्हें किस कदर मेहनत की है इसकी बिहाइंड द सीन झलकियां उन्होंने फैन्स से शेयर की है। पर्दे के पीछे का ये नजारा शेयर करते हुए मौनी ने कहा है कि इस फिल्म के लिए सारे स्टंट सीन उन्होंने खुद किए हैं। उन्होंने कहा है- शूटिंग के दौरान हम हर रात पूरी रात पेड़ों की चोटी पर अकेले रहते थे।मौनी रॉय अपने डरावने सीन की झलक शेयर करते हुए कैप्शन में शूटिंग को लेकर काफी बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा है, '45 रातों तक मैंने ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) के साथ डांस किया। एक बार में 10 से 11 घंटे लगातार। मैं और मेरा हार्नेस, जो पहले एक-दूसरे के खिलाफ थे। तमाम चोटों और संतुलन के बीच फिर हम एक लय में आ गए। अब यह मुझे भाग्य से भी ज्यादा मजबूती के साथ पकड़ने में सक्षम है और मुझे कैफीन से भी बेहतर तरीके से ऊपर उठाता है।' फिल्म देखने के लिए थिएटरों में जाने की भी अपील कीउन्होंने आगे अपने फैन्स को धमकी भी दी है। उन्होंने आगे लिखा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने कई रातें पेड़ की चोटी पर बिताई हैं। इसी के साथ उन्होंने फैंस से यह फिल्म देखने के लिए थिएटरों में जाने की भी अपील की है। लेकिन इस अपील का अंदाज जरा हटकर है। 'नहीं तो मैं आपको हमेशा के लिए परेशान कर दूंगी'उन्होंने लिखा है, 'हम हर रात पूरी रात पेड़ों की चोटी पर अकेले रहते थे। आपको 1 मई को 'द भूतनी' देखने सिनेमाघरों में पहुंचना चाहिए, नहीं तो मैं आपको हमेशा के लिए परेशान कर दूंगी'। इस पोस्ट पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- केवल मौनी की वजह से हमें ये फिल्म देखनी है। वहीं एक और ने कहा- ये फिल्म यकीनन एक गेमचेंजर होगी इनके लिए। वहीं एक ने कहा- अगर मैं न जाऊं फिल्म देखने तो आप आओगी न मुझे डराने? ये 1 मई, 2025 को रिलीज हो रही हैसिद्धांत सचदेव की लिखी इस कहानी का प्रॉडक्शन दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है। बता दें कि ये फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 1 मई, 2025 को रिलीज हो रही है। पहले इस फिल्म का नाम 'द वर्जिन ट्री' रखा गया था, जिसे बाद में बदल 'द भूतनी' रखा गया।
You may also like
मम्मी नींद से उठ नहीं रही, अंकल ने पूरी रात… लिव-इन में मां का हाल देख कांपे बच्चे ⤙
भंडारा जिले में कार-ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, एक घायल
खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद , दूसरे की तलाश जारी
सात मई से प्राइमरी के 32 हजार नौकरी रद्द करने के मामले की सुनवाई शुरू होगी, हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को दस्तावेज दाखिल करने का आदेश दिया
दीघा पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जगन्नाथ मंदिर परिसर में कहा – 'यहां अध्यात्म और सौहार्द्र का संगम'