भारत में अब तक सिर्फ निजी टेलीकॉम कंपनियां ही eSIM की सुविधा देती थीं। लेकिन अब BSNL ने भी यह सर्विस शुरू कर दी है। इसका मतलब यह है कि अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं जिसमें सिर्फ एक स्लॉट फिजिकल सिम के लिए मौजूद होता है, तो आप eSIM के तौर पर BSNL का इस्तेमाल अब कर सकेंगे। इससे देशभर के ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के लिए BSNL ने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ हाथ मिलाया है। टाटा कम्युनिकेशंस का प्लेटफॉर्म "MOVE" eSIM सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह तकनीक जीएसएमए (GSMA) से मान्यता प्राप्त है और पूरी तरह सुरक्षित है।
eSIM सर्विस का फायदाBSNL का eSIM 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर काम करेगा। जिन मोबाइलों में केवल एक फिजिकल सिम स्लॉट होता है और दूसरी जगह eSIM होती है, वे यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे लोगों को आसानी होगी क्योंकि अब उन्हें दो सिम कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, eSIM से मोबाइल सर्विसेज और भी सुरक्षित और लचीली हो जाती हैं।
BSNL की बड़ी उपलब्धिBSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट रवि ने कहा कि “पैन-इंडिया eSIM सेवा की शुरुआत भारत की दूरसंचार क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाएगी। टाटा कम्युनिकेशंस के सहयोग से यह सेवा ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगी और भारत की डिजिटल स्वतंत्रता को और मजबूत करेगी।” बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BSNL साल के आखिर तक 5G सर्विस भी शुरू कर देगा।
भविष्य की तैयारीBSNL तेजी से अपनी सर्विस अपग्रेड कर रहा है ताकि निजी कंपनियों से मुकाबला कर सके। चाहे फिक्स्ड-लाइन हो, वायरलेस सेवा या सैटेलाइट कनेक्टिविटी, BSNL हर जगह एक्टिव है। सरकार भी चाहती है कि बीएसएनएल जल्द से जल्द 5G सेवा शुरू करे। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के अंत तक मुंबई और दिल्ली में BSNL 5G सर्विस की शुरुआत कर देगा। बता दें कि 27 सितंबर से BSNL ने देशभर में लगभग 98,000 टावरों की मदद से 4G सर्विस की शुरुआत की है। हमारी शुरुआती टेस्टिंग में BSNL 4G ने काफी अच्छे नतीजे दिए। हम जल्द BSNL 4G से जुड़ा एक रिव्यू लेकर आने वाले हैं।
eSIM सर्विस का फायदाBSNL का eSIM 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर काम करेगा। जिन मोबाइलों में केवल एक फिजिकल सिम स्लॉट होता है और दूसरी जगह eSIM होती है, वे यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे लोगों को आसानी होगी क्योंकि अब उन्हें दो सिम कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, eSIM से मोबाइल सर्विसेज और भी सुरक्षित और लचीली हो जाती हैं।
BSNL की बड़ी उपलब्धिBSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट रवि ने कहा कि “पैन-इंडिया eSIM सेवा की शुरुआत भारत की दूरसंचार क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाएगी। टाटा कम्युनिकेशंस के सहयोग से यह सेवा ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगी और भारत की डिजिटल स्वतंत्रता को और मजबूत करेगी।” बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BSNL साल के आखिर तक 5G सर्विस भी शुरू कर देगा।
भविष्य की तैयारीBSNL तेजी से अपनी सर्विस अपग्रेड कर रहा है ताकि निजी कंपनियों से मुकाबला कर सके। चाहे फिक्स्ड-लाइन हो, वायरलेस सेवा या सैटेलाइट कनेक्टिविटी, BSNL हर जगह एक्टिव है। सरकार भी चाहती है कि बीएसएनएल जल्द से जल्द 5G सेवा शुरू करे। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के अंत तक मुंबई और दिल्ली में BSNL 5G सर्विस की शुरुआत कर देगा। बता दें कि 27 सितंबर से BSNL ने देशभर में लगभग 98,000 टावरों की मदद से 4G सर्विस की शुरुआत की है। हमारी शुरुआती टेस्टिंग में BSNL 4G ने काफी अच्छे नतीजे दिए। हम जल्द BSNL 4G से जुड़ा एक रिव्यू लेकर आने वाले हैं।
You may also like
कभी न झुका शेर-ए-बिहार, भागवत झा आजाद ने सिद्धांतों से सियासत में रचा इतिहास
दिल्ली के ओखला में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की मौत
18 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के साथ संपन्न हुआ 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश, दवाएं केवल पंजीकृत डॉक्टर की सलाह पर लें
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती