Next Story
Newszop

'पीएम मोदी ने देश को बड़े संकट से निकाला...', सोनिया के भरोसेमंद अहमद पटेल के बेटे ने कहा...इनसे बेहतर कोई नहीं

Send Push
नई दिल्ली: सोनिया गांधी के भरोसेमंद रहे कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप और उनकी सरकार की जमकर सराहना की है। खासकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके नेतृत्व की उन्होंने खूब तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने देश को बहुत बड़े संकट से बाहर निकाला है। पीएम मोदी के साथ-साथ फैसल पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी खूब प्रशंसा की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में मोदी सरकार की शान में जिस तरह से कसीदे पढ़े हैं, उससे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में एक बार फिर कश्मकश शुरू हो सकती है।



'पीएम मोदी की लीडरशिप शानदार'

अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है, 'इससे बेहतर नहीं हो सकता है, जो शो (केंद्र सरकार) को चला रहे हैं...सशस्त्र सेनाओं ने महान कार्य किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही शानदार लीडरशिप दिखाई और हमारे देश को बहुत बड़े संकट से बाहर निकाला।' फैसल की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब कांग्रेस पार्टी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है।



'मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है'

अहमद पटेल के बेटे ने कहा, 'मुझे अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। मेरा जयशंकर जी के प्रति बहुत आदर है। मोदी जी कैसे ब्यूरोक्रेट्स को चुनते हैं और उन्हें नेता बनाते हैं और मंत्रालयों का रोल दे देते हैं, यह बहुत अच्छी बात है।' उन्होंने कहा कि 'हमारी सशस्त्र सेनाओं की वजह से हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। मुझे लगता है कि अभी जो नेता देश को चला रहे हैं, नरेंद्र मोदी, डॉ एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी, बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं।'



'कांग्रेस की खुद की दुनिया चल रही है'

इससे पहले फैसल ने CNN-News18 को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'महान नेता' बताते हुए कहा था कि 'देश सुरक्षित हाथों में है।'वहीं एएनआई से उन्होंने कहा है कि वे अभी भी कांग्रेस में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके लिए परिवार की तरह है और इसके नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा है कि '..कांग्रेस की खुद की दुनिया चल रही है...उनको कुछ समझ नहीं आता कहां जाएं, कैसे जाएं...इसी वजह से बीजेपी पूरा कंट्रोल चाहती है..वह सभी पार्टी को बंद करना चाहते हैं....सब लोग डरे हुए हैं, लेकिन राहुल जी निडर हैं और लोगों के लिए लड़ रहे हैं....'



फैसल के पिता अहमद पटेल यूं तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस का संकट मोचक समझा जाता था। दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में उनका एक दशक से ज्यादा वक्त तक पूरा दबदबा रहा। लेकिन, उनके निधन के बाद उनके बच्चे पार्टी की खामियों को उजागर कर रहे हैं और यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है।



Loving Newspoint? Download the app now