Next Story
Newszop

साइंस, कॉमर्स से की पढ़ाई, मगर अब टेक सेक्टर में करनी है मोटी कमाई? ये 3 कोर्स दिलाएंगे चुटकियों में जॉब

Send Push
Best Courses For Tech Jobs: टेक सेक्टर कर्मचारियों को मोटी सैलरी देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में हर कोई इस इंडस्ट्री में जॉब पाने की जद्दोजहद कर रहा है। डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी और डाटा की समझ सिर्फ कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट तक ही सीमित नहीं है। अभी तक यही माना जाता था कि जिनके पास CS की डिग्री होगी, वे ही टेक सेक्टर में कामयाब हो सकेंगे। हालांकि, अब ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स, कॉमर्स जैसे बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स भी टेक सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।

Video



अगर आप हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं, या फिर टेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या डाटा साइंस जैसे सेक्टर्स में आपकी दिलचस्पी है, लेकिन आपके पास साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) बैकग्राउंड नहीं है। फिर भी आप टेक सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि बहुत सी यूनिवर्सिटी शॉर्ट टर्म कोर्सेज करवाती हैं, जो स्टूडेंट्स को टेक सेक्टर में जॉब के लिए तैयार करते हैं। आइए आज आपको ऐसे ही 3 शॉर्ट टर्म कोर्सेज के बारे में बताते हैं।



इंपीरियल कॉलेज लंदन: डाटा साइंस फॉर नॉन-टेक प्रोफेशनल्स

ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन में नॉन-टेक्निकल बैकग्राउंड से आने वाले प्रोफेशनल्स के लिए एक कोर्स करवाया जाता है। ये कोर्स डाटा साइंस में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए नए दरवाजे खोलता है। पूरा कोर्स पांच दिनों तक चलता है, जो पूरी तरह से ऑनलाइन भी है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि बिना कोडिंग एक्सपीरियंस वाले भी डाटा साइंस समझ पाएं। इस कोर्स में डाटा साइंस की मुख्य बातों को कवर किया जाता है।



कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी: ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन डाटा साइंस

अगर आप ऐसे कोर्स की तलाश में हैं, जो फ्लेक्सिबल होने के साथ-साथ अच्छी जानकारी दे सके, तो फिर कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी का ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन डाटा साइंस आपके लिए बेस्ट है। पूरा कोर्स 12 महीने का है, जो ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में आपको डाटा साइंस के फाउंडेशन सीखने को मिलेंगे। कोर्स के दौरान आप एनालाइज और विजुलाइज डाटा, बिल्ड एंड इंटरप्रेट मॉडल जैसी चीजों को सीखेंगे।





हार्वर्ड डिवीजन ऑफ कंट्यूनिंग एजुकेशन: डाटा विजुलाइजेशन कोर्स

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का डाटा विजुलाइजेशन: कम्युनिकेटिंग डाटा एंड कॉम्पलैक्स आइडिया विजुअली उन लोगों के लिए बेस्ट कोर्स है, जिन्हें कहानियां पसंद हैं। इस कोर्स के जरिए आप डाटा साइंस की फील्ड में दाखिल होंगे। दो दिनों वाला ये कोर्स ऑफलाइन है, जिसे पढ़ने के लिए आपको अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स के कैम्ब्रिज शहर जाना पड़ेगा। अच्छी बात ये है कि यहां पर आपको नेटवर्किंग का भी मौका मिलेगा।

Loving Newspoint? Download the app now