नई दिल्ली: कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करना शुरू कर दिया है। कई कंपनियां को जबरदस्त फायदा हो रहा है तो कुछ को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। बहुत सारी कंपनियों के रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। इन कंपनियों के रिजल्ट देश की अर्थव्यवस्था को भी तय करेंगे। शेयर मार्केट का रुख तय करेंगे। अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। 83 कंपनियां अपने Q4 FY25 के नतीजे बताएंगी। कुछ खास कंपनियों पर सबकी नजर रहेगी। जैसे एक्सिस बैंक, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति सुजुकी। टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, एलटीआई माइंडट्री, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, नेस्ले इंडिया, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजीज और श्रीराम फाइनेंस भी नतीजे बताएंगी। 21 अप्रैलइस दिन आलोक इंडस्ट्रीज, अनंत राज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, शिल्चर टेक्नोलॉजीज, पिट्टी इंजीनियरिंग, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, राजरतन ग्लोबल वायर, लोटस चॉकलेट कंपनी, आदित्य बिड़ला मनी और पर्पल फाइनेंस के नतीजे आएंगे। 22 अप्रैलएयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, हैवल्स इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस, वारी एनर्जीज, चॉइस इंटरनेशनल, साइएंट डीएलएम, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, डेल्टा कॉर्प, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, सिस्ट्रो टेलीलिंक, संगिनीता केमिकल्स और जयश्री केमिकल्स के नतीजे आएंगे। 23 अप्रैल360 वन वैम, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, कैन फिन होम्स, डालमिया भारत, एलटीआईमाइंडट्री, महाराष्ट्र स्कूटर्स, सुप्रीम पेट्रोकेम, सिंजीन इंटरनेशनल, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), टिप्स म्यूजिक, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, वेंड्ट (इंडिया), डेन नेटवर्क्स, एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, रैलिस इंडिया, आईआईआरएम होल्डिंग्स इंडिया, फिलाटेक्स इंडिया, मंगलम ग्लोबल एंटरप्राइज और ईम्को एलिकॉन (इंडिया) के नतीजे आएंगे। 24 अप्रैलआवास फाइनेंसर्स, एक्सिस बैंक, साइएंट, एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, एम्फेसिस, नेस्ले इंडिया, परसिस्टेंट सिस्टम्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, तानला प्लेटफॉर्म्स, टेक महिंद्रा, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी, नेल्को, एक्सेलिया सॉल्यूशंस इंडिया और प्राइम सिक्योरिटीज के नतीजे आएंगे। 25 अप्रैलअतुल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, एलएंडटी फाइनेंस, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पूनावाला फिनकॉर्प, आरबीएल बैंक, श्रीराम फाइनेंस, टाटा टेक्नोलॉजीज और जेनसार टेक्नोलॉजीज के नतीजे आएंगे। 26 अप्रैलआईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, एसबीएफसी फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स अपने नतीजे जारी करेंगी। (तारीखों में बदलाव मुमकिन।)
You may also like
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ∘∘
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ∘∘
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘
शनि ने शुरू की सीधी चाल, इन 6 राशियों का बदलेगा हाल, कंगाल भी हो जाएंगे मालामाल ∘∘
सिर ढकने की परंपरा: सम्मान, धर्म और विज्ञान का संगम