बूंदी: जिले के डाबी थाना क्षेत्र में हुए सोनू सिंह हाड़ा के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चार बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए है, जिनका सरेबाजार जुलूस निकाला, तो पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हूई। मृतक की पत्नी के प्रेमी ने कोटा के तीन बदमाशों को एक लाख रुपए की सुपारी दी। बदमाशों ने प्रेमी के बताए अनुसार सोनू के शरीर को 30 बार चाकू से ताबडतोड घाव करके मौत के घाट उतारा। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकडा। बता दें कि एक दिन पहले हुई वारदात से आक्रोशित लोगों ने कोटा- चित्तौड़गढ़ फोरलेन शव के साथ जाम कर दिया था। 4 घंटे तक जाम रहने के बाद प्रशासन ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने और 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद के भरोसे पर जाम खोला था।
घर से निकला, वापस नहीं लौटा
बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 4 अगस्त को मृतक के भाई भंवर सिंह ने रिपोर्ट दी थी। छोटा भाई सोनू सिंह हाड़ा उम्र 27 साल का है। 7-8 साल से देव धर्म काँटा धोरेला पर काम करता है। डाबी में दीपचन्द जैन के मकान में किराए से कमरा ले रखा है। रात 9.15 बजे घर से निकला, मगर वापस नहीं लौटा। भाई की पत्नी ने फोन कर बताया कि सोनू का फोन बन्द आ रहा है। गाँव गरनारा से डाबी आया और भाई की तलाश की। लेकिन सोनू पराना में खाली स्टाक पर लहुलुहान हालात में बेहोश पड़ा मिला।
50000 पहले 50000 काम होने के बाद देने पर हुई डीलमृतक के भाई ने कहा 3-4 साल पहले सोनू का बुधपुरा गांव के अरमान से विवाद हुआ था। एसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्य और गोपनीय जानकारी की। आरोपी अरमान मोहम्मद की तलाश कर पूछताछ की, तो आरोपी अरमान मोहम्मद ने बताया कि वह मृतक सोनू सिंह हाड़ा की पत्नि से पिछले तीन-चार साल से प्रेम करता था। सोनू सिंह आरोपी अरमान को टोकता था। इसी बात को लेकर रंजिश थी। तीन-चार महिने पहले कोटा उसके दोस्त आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा से सम्पर्क कर तीनों को सोनू सिंह हाडा को मारने की एक लाख रुपए में सुपारी दी। 50 हजार रुपए काम से पहले और 50 हजार काम होने के बाद देने की बात हुई।
जन्मदिन की पार्टी के बहाने कोटा बुलाया
प्लानिंग बनाकर अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बहाने उक्त तीनों को कोटा से बुलाया। तीनों को घटनास्थल पर छुपकर रहने की बोलकर खुद व तीनों सुपारी किल्लर पहले से ही छुपे हुए थे। आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर ने आकर मृतक सोनू सिंह पर ताबड़ तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। जैसे ही मृतक सोनू सिंह ने विरोध किया तो अरमान मोहम्मद ने भी मृतक के गले पर चाकू से वार किये। अनिल मीणा पूर्व पलानिंग के मुताबिक वारदात करके फरार होने के लिये बाइक तैयार करके खड़ा था ओर घटना कर तीनों सुपारी किल्लर एक बाइक पर, दूसरी पर अरमान मोहम्मद अपने-आप को छुपाने के लिये रात में हाईवे के किनारे गोपालपुरा घाटी पर स्थित होटल में अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी की। बाद में फरार हो गये। पुलिस ने कड़ी मेहनत की, चार आरोपी अरमान मोहम्मद निवासी बुधपुरा सहित सुपारी किल्लर आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा कोटा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
घर से निकला, वापस नहीं लौटा
बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 4 अगस्त को मृतक के भाई भंवर सिंह ने रिपोर्ट दी थी। छोटा भाई सोनू सिंह हाड़ा उम्र 27 साल का है। 7-8 साल से देव धर्म काँटा धोरेला पर काम करता है। डाबी में दीपचन्द जैन के मकान में किराए से कमरा ले रखा है। रात 9.15 बजे घर से निकला, मगर वापस नहीं लौटा। भाई की पत्नी ने फोन कर बताया कि सोनू का फोन बन्द आ रहा है। गाँव गरनारा से डाबी आया और भाई की तलाश की। लेकिन सोनू पराना में खाली स्टाक पर लहुलुहान हालात में बेहोश पड़ा मिला।
50000 पहले 50000 काम होने के बाद देने पर हुई डीलमृतक के भाई ने कहा 3-4 साल पहले सोनू का बुधपुरा गांव के अरमान से विवाद हुआ था। एसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्य और गोपनीय जानकारी की। आरोपी अरमान मोहम्मद की तलाश कर पूछताछ की, तो आरोपी अरमान मोहम्मद ने बताया कि वह मृतक सोनू सिंह हाड़ा की पत्नि से पिछले तीन-चार साल से प्रेम करता था। सोनू सिंह आरोपी अरमान को टोकता था। इसी बात को लेकर रंजिश थी। तीन-चार महिने पहले कोटा उसके दोस्त आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा से सम्पर्क कर तीनों को सोनू सिंह हाडा को मारने की एक लाख रुपए में सुपारी दी। 50 हजार रुपए काम से पहले और 50 हजार काम होने के बाद देने की बात हुई।
जन्मदिन की पार्टी के बहाने कोटा बुलाया
प्लानिंग बनाकर अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बहाने उक्त तीनों को कोटा से बुलाया। तीनों को घटनास्थल पर छुपकर रहने की बोलकर खुद व तीनों सुपारी किल्लर पहले से ही छुपे हुए थे। आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर ने आकर मृतक सोनू सिंह पर ताबड़ तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। जैसे ही मृतक सोनू सिंह ने विरोध किया तो अरमान मोहम्मद ने भी मृतक के गले पर चाकू से वार किये। अनिल मीणा पूर्व पलानिंग के मुताबिक वारदात करके फरार होने के लिये बाइक तैयार करके खड़ा था ओर घटना कर तीनों सुपारी किल्लर एक बाइक पर, दूसरी पर अरमान मोहम्मद अपने-आप को छुपाने के लिये रात में हाईवे के किनारे गोपालपुरा घाटी पर स्थित होटल में अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी की। बाद में फरार हो गये। पुलिस ने कड़ी मेहनत की, चार आरोपी अरमान मोहम्मद निवासी बुधपुरा सहित सुपारी किल्लर आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा कोटा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
You may also like
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिएˈ इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे
शेयर मार्केट लगातार बिकवाली के चपेट में आया,कोविड के दौर से अभी अधिक बिकवाली, आगे और भी कमज़ोरी आ सकती है
रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण को पारदर्शी बनाने के लिए विधेयक किया पारित
कश्मीर में छात्रों ने मनाया अनोखा रक्षाबंधन, पेड़-पौधे को बांधा रक्षासूत्र
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांडˈ लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे