Next Story
Newszop

बिहार: बहू ने हार्पिक पीकर दी जान, ससुर को गोली मारी, भीड़ ने लगा दी समधी के घर में आग

Send Push
मुजफ्फरपुर: जिले केसदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में बुधवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस वारदात में गुलाब कबाड़ी नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।





बहू ने जहर पीकर दे दी थी जान

मृतक गुलाब कबाड़ी के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके समधी कपिल मियां पर लगाया है। परिजनों के अनुसार, दो महीने पहले गुलाब कबाड़ी के बेटे की शादी कपिल मियां की बेटी से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही बहू ने हार्पिक पीकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद गहराता चला गया।





समधी को गोली मार उतारा मौत के घाट

बुधवार को इसी पारिवारिक रंजिश के चलते गुलाब कबाड़ी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर छानबीन शुरू कर दी गई है।





आरोपी के घर में भीड़ ने लगाई आग

पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन इसी बीच भीड़ ने आरोपी कपिल मियां के घर पर हमला बोल उसमें आग लगा दी।





फोर्स ने इलाके में संभाला मोर्चा

बवाल बढ़ता देख पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला और बवाल को शांत कराने की कोशिश शुरू कर दी। घटना के बाद से ही मझौलिया इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now