बेंगलुरु: एमएस धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा है। धोनी की टीम सबसे पहले आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई। वहीं खराब प्रदर्शन के चलते लगातार एमएस धोनी भी सवालों के घेरे में रहते हैं। इसी बीच डगआउट से एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बल्ले के साथ कुछ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग सवाल उठा रहे हैं। बल्ले को ठोक रहे थे एमएस धोनीएमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस वीडियो में धोनी अपने बल्ले को नॉकिंग हैमर से ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी अपने बल्ले को पीछे की साइड से ठोक रहे थे। धोनी इसके बाद बैट का नाप लेने वाला उपकरण से अपने बल्ले को डगआउट में चेक भी कर रहे थे। ऐसा धोनी इसलिए कर रहे थे क्योंकि जब वो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरें तो अंपायर्स से बच सकें।
मैदान पर फिर भी मचा बवाल एमएस धोनी को बाद में अंपायर के हाथ से बैट का नाप लेने वाला उपकरण लेते हुए और खुद ही अपने बल्ले को उससे गुजारते हुए देखा गया। धोनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके बल्ले की मोटाई को लेकर कुछ संदेह है। यह घटना सीएसके की पारी के 17वें ओवर में हुई। सीएसके 214 रनों का पीछा कर रही थी। डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए। अंपायरों ने बैट का नाप लेने वाला उपकरण निकाला। पहली बार में धोनी का बल्ला उससे ठीक से नहीं गुजरा। फिर धोनी ने खुद ही अपने हाथ से बल्ले को दो बार रगड़कर नापने की कोशिश की। हालांकि, यह ठीक से नहीं हुआ, लेकिन अंपायर ने उन्हें हरी झंडी दे दी और उन्हें उसी बल्ले से खेलने दिया। नहीं चल पाया धोनी का बल्लाएमएस धोनी ने एक अच्छा छक्का भी मारा, लेकिन आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके आखिरी तीन गेंदों पर 13 रन नहीं बना पाई और मैच हार गई। बाद में धोनी ने हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि उन्हें और बेहतर करना चाहिए था। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो जिस तरह की गेंदें थीं और जितने रनों की जरूरत थी, मुझे लगा कि मुझे कुछ और शॉट लगाने चाहिए थे ताकि दबाव कम हो सके।'Is this legal?? @ipl @jayshah pic.twitter.com/vMQyGLMrqk
— s (@CaptainDeMio) May 4, 2025
You may also like
'राफेल' पर अजय राय का बयान, शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ
MI vs GT Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-56 के लिए- 06 मई
Rajasthan: रिश्वत लेते पकड़े गए विधायक जयकृष्ण पटेल, ये है मामला
Vastu Tips- दक्षिण मुखी घर में रहना शुभ होता हैं या अशुभ, जानिए पूरी डिटेल्स
IPL 2025: जाने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में क्या क्या कहा पीएम मोदी ने, जो जितना खेलेगा....