सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड में रविवार रात गणपति पूजा के दौरान माहौल बिगड़ गया। बाबा परिहार ठाकुर मंदिर परिसर में लगे पूजा पंडाल में अचानक मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। इस दौरान परिहार की विधायक गायत्री देवी और उनके पति व पूर्व विधायक रामनरेश यादव भी मौजूद थे। बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गईं। हालांकि झगड़े में बीच बचान करने के दौरान उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव घायल हो गए। उन्हें हल्की चोटें आईं।
समिति सदस्यों और बाहरी लोगों में विवाद
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम पूजा समिति के कुछ सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे बाद में शांत करा दिया गया। लेकिन रात में विधायक व पूर्व विधायक जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे। उद्घाटन के बाद बाहर निकलते समय विवाद फिर भड़क गया और किसी ने फायरिंग कर दी।
पिटाई में एक गंभीर रूप से घायल
फायरिंग की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान फायरिंग करने वालों ने समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे की जमकर पिटाई कर दी। प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने में पूर्व विधायक रामनरेश यादव को भी हल्की चोट आई। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मामले पर क्या कहना है पुलिस का?घटना की सूचना पर परिहार और बेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीपीओ आशीष आनंद ने सीएचसी जाकर विधायक और पूर्व विधायक से जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। घटना पूजा समिति के सदस्यों और बाहरी लोगों के बीच हुई मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
समिति सदस्यों और बाहरी लोगों में विवाद
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम पूजा समिति के कुछ सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे बाद में शांत करा दिया गया। लेकिन रात में विधायक व पूर्व विधायक जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे। उद्घाटन के बाद बाहर निकलते समय विवाद फिर भड़क गया और किसी ने फायरिंग कर दी।
पिटाई में एक गंभीर रूप से घायल
फायरिंग की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान फायरिंग करने वालों ने समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे की जमकर पिटाई कर दी। प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने में पूर्व विधायक रामनरेश यादव को भी हल्की चोट आई। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मामले पर क्या कहना है पुलिस का?घटना की सूचना पर परिहार और बेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, एसडीपीओ आशीष आनंद ने सीएचसी जाकर विधायक और पूर्व विधायक से जानकारी ली। एसडीपीओ ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। घटना पूजा समिति के सदस्यों और बाहरी लोगों के बीच हुई मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
You may also like
एक्शन और डायलॉग पैक्ड फिल्म 'अजेय' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा योगी का दमदार अवतार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, 20 बंधकों को तुरंत लौटा दे
बेहद खौफनाक है इस जनजाति की परंपरा, लड़की के बड़े होने पर काट दिया जाता है शरीर का ये हिस्सा, जानकर उड़ जाएंगे होश
गिरफ्तार तृणमूल विधायक के रिश्तेदार पर ईडी की नजर, म्यूचुअल फंड में 'काले धन' के निवेश का आरोप
'अयोग्य' शिक्षकों को ग्रुप सी और डी पदों पर नियुक्त करने काे कानूनी विकल्प तलाश रही सरकार : ममता