Next Story
Newszop

गर्मी ने अभी से कर दिया बुरा हाल, पहुंच जाएं इन हिल स्टेशनों पर घूमने, जहां अप्रैल-मई में भी मिलेगी बर्फ

Send Push
गर्मियां अपनी चरम सीमा पर पहुंचना शुरू हो गई है और अभी से ही लग रहा है कि किसी हिल स्टेशन की ट्रिप कर लेनी चाहिए। अगर आप भी इन गर्मियों में हिल स्टेशन पर ट्रिप करने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको उन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अप्रैल-मई के महीनों में भी बर्फ देख सकते हैं। यही नहीं इन महीनों के दौरान यहां का मौसम भी काफी ठंडा होता है और तापमान 5°C से 15°C तक रहता है। ऐसे में आपको दिल्ली की गर्मी में भी पैकिंग के दौरान एक- दो स्वेटर रखने की जरूर पड़ सकती है। आइए जानते हैं इन हिल स्टेशनों के नाम। (all photos- https://unsplash.com/)
तवांग, अरुणाचल प्रदेश image

अगर आपको लगता है कि भारत में गर्मियों में बर्फ नहीं पड़ती है, तो आपको भारत के सबसे शानदार हिल स्टेशनों में से एक तवांग आना चाहिए, जहां आपको गर्मियों में भी बर्फबारी देखने का मौका मिलेगा। अप्रैल और मई में तवांग बेहद ही खूबसूरत लगता है। यहां करने के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं।

आप भारत के सबसे बड़े मठ, तवांग मठ की यात्रा कर सकते हैं, ईगल्स नेस्ट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जा सकते हैं। इसी के साथ सेला दर्रा को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो अक्सर मई में भी बर्फ से ढका रहता है। बता दें, अप्रैल और मई में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।


औली, उत्तराखंड image

अगर आप इस बार सर्दियों में स्कीइंग करने से चूक गए हैं, तो टेंशन न लें। आप उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन औली आ सकते हैं। यहां पर आर्टिफिशियल स्नोमेकिंग के कारण टूरिस्ट्स को स्कीइंग करने का मौका मिलता है। स्कीइंग के अलावा, औली में करने के लिए कुछ और भी चीजें हैं।

आप जोशीमठ से एशिया की सबसे लंबी केबल कार की सवारी कर सकते हैं। जहां से आपको भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी देखने का मौका मिलेगा। जिसकी ऊंचाई 7,816 मीटर है। बता दें, औली में अप्रैल से मई के महीने में मौसम का तापमान 7°C से 20°C के बीच रहता है।


पेलिंग, सिक्किम image

अगर आप दिल्ली की गर्मी से राहत चाहते हैं, तो सिक्किम के पेलिंग चले आएं। यहां सुबह के समय जब बादल धुंधली लहरों की तरह आसमान में तैरते हैं, तो इन्हें देखकर आपकी आंखों का काफी सुकून मिलेगा। यूं तो यहां एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है, लेकिन आपको दो चीजें यहां आकर जरूर देखनी चाहिए, एक है खेचियोपालरी झील और दूसरा है भारत के पहला ग्लास स्काईवॉक पर चलने का अनुभव लेना।

बता दें, अप्रैल और मई में पेलिंग में मौसम ठंडा है, तापमान 7°C और 18°C के बीच तक होता है। इसी के साथ आपको बता दें, अप्रैल में पेलिंग में कुछ बर्फ देखने की संभावना है, खासकर उच्च स्थानों पर। ऐसे में आप अपने गाइड की मदद से जा सकेंगे कि यहां कहां बर्फ देखी जा सकती है।


गुलमर्ग image

अप्रैल के महीनों में जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग घूमने भी जा सकते हैं। बता दें, अप्रैल में ऊपरी ढलानों पर यहां हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर आप यहां आ रहे है, तो एशिया की सबसे ऊंची गोंडोला राइड (Gondola Ride) का एक्सपीरियंस लेना न भूलें। गोंडोला राइड आपको 13,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित अफरवत चोटी ( Apharwat Peak) पर ले जाएगी, जहां का नजारा सपनों की दुनिया जैसा लगेगा।


लद्दाख image

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि लद्दाख में नवंबर से फरवरी तक सर्दियों के महीनों के दौरान बर्फबारी होती है। ऐसे में अगर आप अप्रैल में लद्दाख आने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें, अप्रैल में भी यहां अच्छी मात्रा में बर्फ जमी रहती है और अगर आप भाग्यशाली हैं तो अप्रैल के मध्य तक बर्फबारी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप यहां आने का भी प्लान बना सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now