Next Story
Newszop

130 देशों से आएंगे दिग्गज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, WAVES समिट का काउंटडाउन शुरू

Send Push
नई दिल्ली: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल मीडिया एंटरटेनमेंट (वेव्स) समिट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मुंबई में 1 से 4 मई में तक होने वाली इस ग्लोबल समिट की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की बात है।पीएम मोदी मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन वेव्स समिट की ओपनिंग बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में कर सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया के 130 देशों से संस्कृति और कला क्षेत्र की कंपनियां और टेक दिग्गज आ रहे हैं। मीडिया, फिल्म व एंटरटेंनमेंट जगत से जुड़े लोग भी पहुंच रहे हैं। अहम मुद्दों पर होगी चर्चाचार दिनों के इस समागम में एक ओर भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों की कला और संस्कृति, सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी। वहीं यह मौका ऑडियो विजुअल, फिल्म और एंटरटेनमेंट से जुड़े तमाम मुद्दों, अहम बिंदुओं पर चर्चा और मंथन का साक्षी बनेगा। छुएंगे पैर तो मिलेगा आशीर्वादइस आयोजन का एक बड़ा आकर्षण एआई और वर्चुअल आधार पर बनी रामायण का प्रदर्शन रहेगा। इसे सिंगापुर की एक कंपनी ने तैयार किया है। इस रामायण में कलाकार वर्चुअल होंगे, इसमें अगर कलाकार आपके पास से गुजरेंगे। ऑगमेंटेड रियलिटी से बने इस कार्यक्रम में अगर आप पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं तो आपको सिर पर हाथ फेरने का अहसास होगा। महामार्ग का उद्घाटन करेंगे पीएमसूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह से लेकर रात 9 बजे तक इस आयोजन में रहेंगे। बताया जाता है कि बीच में वह मुंबई में दो परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए जा सकते हैं, जिसमें नागपुर-मुंबई को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के अंतिम चरण का उद्घाटन कर सकते हैं, जो इगतपुरी से मुंबई को जोड़ता है। पीएम मोदी इस दिन मुंबई मेट्रो से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि उस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। जाने माने कलाकार करेंगे परफॉर्मचार दिनों तक इस सम्मेलन में रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पहले दिन सुबह दस बजे जाने-माने एक्टर शरद केलकर की आवाज में तीस कलाकारों का दल एआई के सहारे भारत की सांस्कृतिक विविधता और मूल आधार का मंचन करेंगे। यही सबसे आकर्षक कार्यक्रम होगा और शाम को जियो थियेटर में जाने माने कलाकार विश्व मोहन भट्ट, श्रेया घोषाल और अनुपम खेर जैसे कलाकारों का परफॉर्मेंस होगा।
Loving Newspoint? Download the app now