नई दिल्ली: JNU छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं। लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार दानिश अली ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है। दानिश अली मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव बंदरबरु की रहने वाली हैं। वह JNU के सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज (CHS) में PHD की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गाडरवारा से पूरी की और राज्य स्तर की थ्रोबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उनके पिता एक रिटायर्ड टीचर हैं और मां एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल हैं।
- दानिश अली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया।
- छात्र राजनीति में उनकी पहचान तब बनी जब 2019 में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को एकजुट किया और प्रशासनिक परिसर बंद कराने का नेतृत्व किया
- JNU में दानिश अली लंबे समय से समानता, सामाजिक न्याय और सामंती हिंसा के विरोध की राजनीति से जुड़ी रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई छात्र आंदोलनों और विरोध अभियानों का नेतृत्व किया, जिससे JNU की प्रगतिशील परंपरा को मजबूती मिली।
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




