नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई, जिसने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत दी। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई है। तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटने और सड़कों पर धूल उड़ने की खबरें सामने आई हैं। चार दिनों तक आंधी बारिश का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, यह मौसमी बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने बताया कि 8 से 10 मई के बीच मौसम गतिविधियां और तेज हो सकती हैं, जिसमें कुछ इलाकों में मध्यम बारिश भी हो सकती है। गर्मी से मिली राहतमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हवा में नमी का स्तर 30-60% तक रहेगा, जिससे उमस का अहसास हो सकता है। इस मौसमी बदलाव ने दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ असुविधाएं भी सामने आई हैं। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.3 डिग्री कम है। भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए
You may also like
REET Exam 2025: आज जारी होगा रीट परीक्षा का परिणाम, देख सकते हैं आप भी यहां पर
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 16 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार लेकिन हो गया ये कांड ˠ
Winter Vacation इन स्कूलों में बढ़ाई गईं सर्दियों की छुट्टियां, जान लें अब किस दिन बच्चों को जाना होगा स्कूल ) “ > ˛
ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी न करें सफर, वरना होगी सजा और जाना पड़ेगा जेल. जानिए क्या है इसकी वजह ˠ
ब्यूटी पार्लर में मेकओवर ने शादी को किया प्रभावित