Next Story
Newszop

फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर पर प्रशासन का शिकंजा, शराब माफिया की 1.19 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Send Push
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गैंगस्टर की 1.19 करोड़ की संपत्ति रविवार को कुर्क की गई है। आरोपी ने अवैध शराब के साथ अन्य अपराधिक कृत्यों से इस जप्त की गई संपत्ति को अर्जित किया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अफसरों ने कुर्की के पहले गांव में मुनादी भी करवाई।मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह शातिर किस्म का बदमाश है। आरोपी साल 2010 से अपराध जगत में सक्रिय है। मलवां थाने में शातिर बदमाश पर साल 2010 से 2018 तक अवैध शराब के साथ अन्य संगीन अपराधों के 14 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इसी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। शातिर पर पहली बार 2012 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। मीनासराय के बेस कीमती प्लाट जप्तरविवार की दोपहर सीओ सिटी सुशील दुबे और सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय पुलिस फोर्स के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के सराय मीना गांव पहुंचे यहां पर गैंगस्टर के बेश कीमती चार आवासी प्लाटों पर कुर्की की कार्रवाई की। जप्त की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ 18 लाख 84 हज़ार रुपये बताई जा रही है। अपराधियों में मचा हड़कंपइस दौरान कोतवाली प्रभारी ने लाउडस्पीकर से गैंगस्टर के काले कारोबार अर्जित की गई संपत्ति पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। पुलिस ने जप्त किए गए प्लाटों पर बोर्ड लगा दिया है। आरोपी पर यह कार्रवाई धारा 14 (1) के तहत की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के शराब माफिया,भू माफिया और शातिर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएसपी सुशील दुबे ने कहा कि गैंगस्टर के अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर इस प्रभावी कार्रवाई से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा।
Loving Newspoint? Download the app now