ढाका: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ नवंबर महीने के अंत में सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में हड़कंप मच गया है। बांग्लादेश की महिला क्रिकेट कप्तान निगार सुल्ताना जोटी पर टीम की जूनियर क्रिकेटरों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भी इस काम में कप्तान का साथ देने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप महिला टीम से बाहर चल रही तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस व्यवहार के चलते ही जूनियर क्रिकेटर देश के लिए खेलने से दूरी बना रही हैं। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस आरोप को निराधार और दुर्भावना वाला बताते हुए खारिज कर दिया है, लेकिन देश में इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। आलम ने हालिया महिला विश्व कप में बांग्लादेश टीम के बेहद खराब प्रदर्शन का कारण भी कप्तान के इसी व्यवहार को बताया है, जिसके चलते बांग्लादेश की टीम विश्व कप में 7वें स्थान पर रही है।
'जोटी जूनियर खिलाड़ियों को पीटती है'जहांआरा आलम ने बांग्लादेश के दैनिक अखबार 'कलेर कांथो' को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। ये आरोप मौजूदा कप्तान जोटी, कुछ साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजमेंट पर लगाए हैं। उन्होंने टीम में जूनियर क्रिकेटरों के साथ खराब व्यवहार के सवाल पर कहा,यह कोई नई बात नहीं है। जोटी जूनियर खिलाड़ियों को बहुत पीटती है। विश्व कप के दौरान भी जूनियर खिलाड़ियों ने मुझे इसकी जानकारी दी थी। इन खिलाड़ियों ने बताया कि माफी मांगने पर भी उनकी पिटाई की जाती थी। मुझे कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि कल उनकी पिटाई हुई थी। यहां तक कि दुबई दौरे के दौरान भी, जोटी ने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मार दिया।'
'इसी कारण मेंटल हेल्थ खराब होने से लिया मैंने ब्रेक'आलम ने कहा कि वे टीम से बाहर नहीं हैं बल्कि उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जोटी के इस व्यवहार के कारण टीम ड्रेसिंग रूम में माहौल बेहद खराब हो गया है। इसीलिए मेरी भी मेंटल हेल्थ प्रभावित हुई थी और मुझे इसके चलते ब्रेक लेना पड़ा है। आलम ने कहा,'मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में हर कोई कमोबेश पीड़ित है। हर किसी की पीड़ा अलग है। टीम में केवल एक या दो खिलाड़ियों को ही अच्छी सुविधा मिलती हैं।
बांग्लादेश बोर्ड ने दिया ये रिएक्शनबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने जहांआरा आलम के आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी ने इसे लेकर बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बीसीबी इन आरोपों का स्पष्ट तौर पर और दृढ़ता से खंडन करता है, जो निराधार, मनगढ़ंत और सच्चाई से परे हैं।
'जोटी जूनियर खिलाड़ियों को पीटती है'जहांआरा आलम ने बांग्लादेश के दैनिक अखबार 'कलेर कांथो' को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। ये आरोप मौजूदा कप्तान जोटी, कुछ साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजमेंट पर लगाए हैं। उन्होंने टीम में जूनियर क्रिकेटरों के साथ खराब व्यवहार के सवाल पर कहा,यह कोई नई बात नहीं है। जोटी जूनियर खिलाड़ियों को बहुत पीटती है। विश्व कप के दौरान भी जूनियर खिलाड़ियों ने मुझे इसकी जानकारी दी थी। इन खिलाड़ियों ने बताया कि माफी मांगने पर भी उनकी पिटाई की जाती थी। मुझे कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि कल उनकी पिटाई हुई थी। यहां तक कि दुबई दौरे के दौरान भी, जोटी ने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मार दिया।'
'इसी कारण मेंटल हेल्थ खराब होने से लिया मैंने ब्रेक'आलम ने कहा कि वे टीम से बाहर नहीं हैं बल्कि उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जोटी के इस व्यवहार के कारण टीम ड्रेसिंग रूम में माहौल बेहद खराब हो गया है। इसीलिए मेरी भी मेंटल हेल्थ प्रभावित हुई थी और मुझे इसके चलते ब्रेक लेना पड़ा है। आलम ने कहा,'मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में हर कोई कमोबेश पीड़ित है। हर किसी की पीड़ा अलग है। टीम में केवल एक या दो खिलाड़ियों को ही अच्छी सुविधा मिलती हैं।
बांग्लादेश बोर्ड ने दिया ये रिएक्शनबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने जहांआरा आलम के आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी ने इसे लेकर बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बीसीबी इन आरोपों का स्पष्ट तौर पर और दृढ़ता से खंडन करता है, जो निराधार, मनगढ़ंत और सच्चाई से परे हैं।
You may also like

खैरात पर पलने वाले हमें... कतर में पाकिस्तानी राष्ट्रपति के झूठ पर भारत ने सुना दी खरी-खरी

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात

Delay Compensation: ₹1.85 करोड़ की 'लेट-फीस'...बिल्डर की सजा बनी टैक्स डिपार्टमेंट की हार, महिला ने कैसे चटाई धूल?

गुजरात से आया था गांव, बाइक से पहुंचा ससुराल... प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Women's world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो




