Next Story
Newszop

Saiyaara Box Office Day 4: अहान पांडे की 'सैयारा' का हुआ ब्रेक फेल, 4 दिन में ही 105 करोड़ पार, पर एक ट्विस्ट है

Send Push
कमाई हो तो 'सैयारा' जैसी। इस अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने 4 दिन के अंदर जो कमाल किया है, वो सलमान खान-अक्षय कुमार भी नहीं कर पाए। दोनों कलाकारों ने मोहित सूरी की इस फिल्म में ऐसा धमाल मचाया कि संडे हो या मंडे, बाल्टी भर-भरकर कमाई हो रही है। और सबसे कमाल की बात ये है कि इसने ओपनिंग डे से ज्यादा पहले मंडे को कमाई की है, जो कि हैरान करने वाली बात है। अमूमन वीकडेज में कलेक्शन कम हो जाता है। मगर इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का चार्म बढ़ता ही जा रहा है।



'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके टाइटल ट्रैक ने लोगों के बीच अपना क्रेज जगा किया था। वहीं, जब ये मूवी आई तो पहले दिन यानी ओपनिंड डे पर 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसने शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म 'कबीर सिंह' को पछाड़ दिया था। उसने ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ की कमाई की थी और तीन दिन में इसने सिर्फ 70.83 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि अहान पांडे की मूवी ने 83.25 करोड़ कमाते हुए उसे पीछे ढकेल दिया था।



'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4

Sacnik के मुताबिक, 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन, पहले सोमवार को करीब 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो ओपनिंग डे से तो ज्यादा है लेकिन पहले संडे यानी तीसरे दिन से कम है। इस मूवी ने दूसरे दिन (पहले शनिवार) 20 जुलाई को जहां 26 करोड़ कमाए थे। वहीं 21 जुलाई यानी तीसरे दिन (पहले रविवार) को 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि इस फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो वह अब 105.75 करोड़ हो गई है, जो कि मेकर्स से लेकर दूसरे कलाकारों के लिए चौंकाने वाले आंकड़े हैं।



'सैयारा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3

'सैयारा' 45 करोड़ के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 117 करोड़ और ओवरसीज 17.25 करोड़ की कमाई की थी। इसका हाइप इतना क्रिएट किया गया कि बिना किसी प्रमोशन के ही इसने इतना कलेक्शन कर डाला। यानी मेकर्स को कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही फायदा हुआ है। जबकि कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो उसके पहले जबरदस्त प्रमोशन होता है। लेकिन न तो इसका उस तरह से प्रमोशन देखने को मिला और न ही इसके कलाकार कहीं इंटरव्यूज दे रहे हैं। मगर ट्रक भर-भरकर लोग थिएटर्स पहुंच रहे हैं और इसके सीन्स को देख दीवानों की तरह इमोशनल हो रहे हैं।





'निकिता रॉय', 'मालिक' और 'मेट्रो इन दिनों' का कलेक्शन

थिएटर्स की हालत ये है कि 'सैयारा' के आगे दर्शक किसी दूसरी फिल्म को भाव ही नहीं दे रहे हैं। नतीजन 21 जुलाई को मल्टी स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' ने तीसरे सोमवार को 0.47 करोड़ का कलेक्शन किया। राजकुमार राव की 'मालिक' ने दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 0.33 करोड़ की कमाई की और सोनाक्षी सिन्हा ने चौथे दिन 0.1 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Loving Newspoint? Download the app now