शाहिद कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं। वह पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। हालांकि इनके मम्मी-पापा बचपन में ही अलग हो गए थे। लेकिन उनका रिश्ता सबसे अच्छा रहा है। अब एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक, जो कि उनकी सौतेली मां हैं और पंकज कपूर की दूसरी पत्नी हैं, उन्होंने उनके साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कब उनसे मुलाकात हुई थी और पहली नजर में वह उनको कैसे लगे थे। सुप्रिया पाठक ने 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैं शाहिद से तब मिली थी जब वह छह साल का था। इसलिए, मेरे लिए, वह सबसे प्यारा बच्चा था जिसे मैंने देखा था। वह बहुत प्यारा बच्चा था।' एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बॉन्ड बहुत छोटी उम्र में बना था। लेकिन समय के साथ वह मजबूत होता चला गया। उन्होंने बताया कि जब वह उनसे मिली थीं तो एक्टर के अंदर उनके प्रति कोई भी गलत भावना नहीं थी। और न ही उनके मन में कुछ गलत था। पहली ही मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे को अच्छे लगे थे। सुप्रिया पाठक से पंकज कपूर थे परेशानसुप्रिया पाठक ने शाहिद का उनके बच्चों सना और रूहान संग रिश्ते के बारे में कहा, 'शाहिद उनके भाई हैं। वह उनके बड़े भाई हैं। वह परिवार के अहम सदस्य हैं। वह परिवार के एंकर हैं।' एक्ट्रेस ने पंकज कपूर के बारे में कहा, 'लेकिन चूंकि मैं एक एक्टर हूं इसलिए अपने पति के लिए परेशानी बन गई। क्योंकि वह काम कर रहे थे और मैं नहीं। और मुझे ये भी लग रहा था कि उन्हें अभी भी काम मिल रहा है और मैं घर पर ही हूं। हालांकि ये फैसला मेरा था। पंकज हमेशा कहते थे, तुम हमेशा रोती रहती हो।' शाहिद कपूर के तीन-तीन माता-पिताशाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर से तलाक के बाद एक्टर राजेश खट्टर से शादी की थी। उनसे उन्हें ईशान खट्टर हुए थे। हालांकि बाद में इनका तलाक हो गया। फिर उन्होंने उस्ताद रदा अली खान से तीसरी शादी की और ये भी नहीं चली और तलाक हो गया। ऐसे में एक्टर के तीन मां (नीलिमा अजीम, सुप्रिया पाठक और वंदना सजनानी) और तीन पिता (पंकज कपूर, राजेश खट्टर और उस्ताद रजा अली खान) हैं।
You may also like
Box office collection: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
लोहे की ट्रेन में करंट क्यों नहीं लगता? जानें इसका राज और टेक्नोलॉजी का कमाल
Mother's Day Spl: मां बनना ईश्वर का वरदान, नींद की कुर्बानी का अनमोल सफर
एएआई ने उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित किया
युवक पर जानलेवा हमला, अपने ही तमंचे से चली गोली से घायल हुआ बदमाश