Next Story
Newszop

कड़े पहरे में लालकिला, सुरक्षा में लगाए गए 500 CCTV कैमरे, मोर्चा संभाल रहे इतने कमांडो

Send Push
नई दिल्ली: लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभेद सुरक्षा को लेकर पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। इसके तहत कार्यक्रम के दौरान लाल किले पर दिल्ली पुलिस के सभी रैंक के अफसरों की 60 कंपनियां मोर्चा संभालेंगी। उनके साथ पैरामिलिट्री की सात कंपनियां, 346 कमांडो और कुछ स्वाट कमांडो भी तैनात किए गए हैं।



सुरक्षा की कमान संभाल रहे इतने कमांडो

डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया, हजारों सुरक्षाकर्मियों के पहरे के अलावा वहां कई और इंतजाम भी किए गए हैं। जैसे जांच के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टकर, बैगेज स्कैनर आदि भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा लालकिले के आसपास की जगह पर निगरानी रखने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए 60 मोर्चे और 18 मचान भी बनाई गई हैं। समारोह स्थल की ओर अवांछित वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर 55 नाके लगाए गए हैं।



13 और 15 को दुकानें रहेंगी सील

लाल किले के सामने ही चांदनी चौक जैसा बड़ा बाजार है। ऐसे में दिल्ली पुलिस पहले ही किराये पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों और कर्मचारियों का सत्यापन कर चुकी है। अंतिम रिहर्सल से पहले ही आस-पास की दुकानों की जांच के बाद उन्हें सील कर दिया जाएगा। दुकानें 13 और 15 अगस्त को बंद रहेंगी। पुलिस टीम लगातार इलाके में गश्त भी कर रही हैं।



बॉर्डर पर 24 घंटे वाहनों की जांच

दिल्ली पुलिस के तमाम जिलों के साथ तालमेल करके दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर भी सख्ती कर दी गई है। एक अन्य जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, बॉर्डर पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है, जिससे कोई भी संदिग्ध दिल्ली में दाखिल ना हो सके। आला अधिकारी समय-समय पर खुद भी वहां जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।



Loving Newspoint? Download the app now