अगली ख़बर
Newszop

सब के सब चोर हैं ये…ऑनलाइन सेल में खरीदे सामान की अबतक नहीं हुई डिलिवरी, 1 महीने से इंतजार में लोग

Send Push
त्‍योहारी शॉपिंग हो गई है और अब शुरू हुई हैं लोगों की चुनौतियां। ऑनलाइन सेल में डिस्‍काउंट और ऑफर्स के साथ सामान खरीदने वाले कई लोग अबतक डिलिवरी को तरस रहे हैं। 1 महीने से एक शख्‍स एयर कंडीशनर डिलिवरी के इंतजार में है। उसने गर्मियों में एसी ऑर्डर किया था और अब सर्दियां आ गई हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना प्रोडक्‍ट वापस करवाना चाहते हैं, लेकिन कोई आ ही नहीं रहा सामान लेने। इंटरनेट ऐसी शिकायतों से भरा हुआ है। लोग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर अपनी परेशानी बता रहे हैं। एक गुस्‍साए यूजर ने लिख दिया- सब के सब चोर हैं ये। ज्‍यादातर कंप्‍लेंट फ्लिपकार्ट से जुड़ी हुई हैं।

1 महीने से AC डि‍लिवरी के इंतजार में एक्‍स ने देवांशु नाम के यूजर ने बताया है कि उनके एसी को 1 महीना हो गया लेकिन अबतक डिलिवरी नहीं हो पाई है। देवांशु ने लिखा- 29 सितंबर से बस गुड़गांव में ही अटका हुआ है। कॉल करो तो 48 घंटे का टाइम मांग लेते हैं। अब तो मैं या खुद फ्लिपकार्ट भी इस ऑर्डर को कैंसल नहीं कर सकता है। देवांशु ने एक इमेज भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि उन्‍होंने 22 सितंबर को ब्‍लू स्‍टार का डेढ़ टन 5 स्‍टार एसी ऑर्डर किया था। सबकुछ ठीक रहा। ऑर्डर होने के बाद उनका शिपमेंट गुड़गांव में ही फंसा है।



लैपटॉप खरीदकर परेशान हुआ ग्राहक ईशांत नाम के एक अन्‍य यूजर ने अपनी परेशानी एक्‍स पर जाहिर की है। उन्‍होंने लिखा- मेरे बुरे सपने का 27वां दिन है। मैंने लेनोवो का योगा स्लिम 7 लैपटॉप ऑर्डर किया था। मुझे एक्‍सपायर वॉरंटी वाला लैपटॉप मिला। डिलिवरी के कुछ घंटों में ही मैंने उसे लौटाने की रिक्‍वेस्‍ट डाल दी। कोई भी अबतक उसे लेने नहीं आया है। लगातार 7 दिनों तक मुझे उम्‍मीद दी कि प्रोडक्‍ट रिटर्न हो जाएगा। फ्लिपकार्ट की एस्‍केलेशन टीम भी मान चुकी है कि यह सेलर की धोखाधड़ी है, लेकिन वह पैसे नहीं लौटा सकते क्‍योंकि सेलर की तरफ से फ्लिपकार्ट को पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं। ईशांत ने लिखा कि अंदरुनी धोखाधड़ी का खामियाजा आम ग्राहकों को हो रहा है।



‘चूरन दे रहा फ्लिपकार्ट’रुचि शुक्‍ला नाम की एक अन्‍य यूजर ने एक्‍स पर बताया है कि उन्‍होंने 25 सितंबर को लैपटॉप ऑर्डर किया था। डिलिवरी लेट हुई। डैमेज प्रोडक्‍ट रिसीव हुआ। उन्‍होंने रिटर्न की रिक्‍वेस्‍ट दी। टेक्‍नीशियन विजिट के बाद लेटर भी जारी हो गया। अब तक कोई रिप्‍लेसमेंट नहीं हो पाया है और फ्लिपकार्ट टीम की तरफ से उन्‍हें चूरन दिया जा रहा है। एक अन्‍य यूजर संदीप पाल ने लिखा- सब के सब चोर हैं ये।



एसी डिलिवरी में देरी पर उन्‍होंने मजाकिया में कहा- अरे भाई! वो सर्दी शुरू हो गई ना… इसलिए आपकी ड‍िलिवरी रोक दी गई, ताकि गारंटी खराब ना हो। ड‍िलिवरी से जुड़ी समस्‍याओं पर फ्लिपकार्ट की तरफ से हमें बयान की इंतजार है। प्रतिक्र‍िया मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें