Next Story
Newszop

अफसरों पर क्यों भड़के मंत्री AK शर्मा? बोले- बिजली विभाग को वसूली केंद्र बनाया, जनता गाली दे रही है

Send Push
सौरभ राय, मऊ: उत्तर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण प्रयासों और जनता को मिल रही बिजली की जमीनी हकीकत को जानने के लिए ख़ुद ऊर्जा मंत्री जिलों और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करने के बाद सूबे के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के भ्रष्ट कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों एवं जनता द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों को फटकारते हुए सूबे के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अंधे, बहरे और गूंगे बनकर बैठने से काम नहीं चलेगा। जनता के प्रति जवाबदेही तय करनी होगी किसी प्रकार की कोई मनमानी जो नहीं चलेगी। अधिकारियों के मनमाने कार्यशैली पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आपके प्रशासनिक रिपोर्टों की असलियत भी मेरे फील्ड विजिट और जनता से संवाद में सामने आ गई है।



'विजलेंस की भ्रष्ट कार्यशैली पर भी ऊर्जा मंत्री ने खड़े किए सवाल'

आए दिन गांवों और शहरों में फर्जी छापेमारी कर लोगों से वसूली कर रहे विजलेंस के अधिकारियों को भी ऊर्जा मंत्री ने जमकर सुनाया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विजलेंस के अधिकारी भ्रष्ट और मनमाने ढंग की टारगेटेड वसूली को बंद करें। बिजलेंस के अधिकारी जहाँ बड़ी चोरी होती है वहाँ ना जाकर आम लोगों को परेशान करने का काम करते हैं।



एफआईआर करने के नाम पर धमकी देकर आम जनता से भारी पैसों की वसूली की जाती है। जिससे दिन प्रतिदिन लोगों की नाराजगी और भी गहरी होती जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग की जांच प्रक्रिया और फर्जी रिपोर्टिंग पर भी जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों को फटकारते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विभागीय कामकाज में जनसेवा की भावना लाने की जरूरत है। जिससे जनता के अंदर विभाग को लेकर एक विश्वास जगे।



'गलत बिलिंग तोड़ते हैं लोगों के विश्वास'

बिजली विभाग द्वारा की जा रही गलत बिलिंग पर भी ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आज इतनी विकसित टेक्नोलॉजी के बाद भी बिजली बिलों में इतनी लापरवाही क्यों? आज कंप्यूटर से बिल जारी करने में भी ग़लतियाँ हो रही हैं। गलत बिलिंग लोगों के भरोसे को तोड़ने का काम करते हैं। इन सारे कामों से विभाग और सरकार की छवि धूमिल होती है।



अपने खिलाफ हो रही विभागीय साजिश का अंदेशा जताते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कहीं आप लोगों ने विभाग और सरकार को बदनाम करने की सुपारी तो नहीं ले लिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं है जो आप लोग यहाँ पर सिर्फ़ बिल वसूली के लिए बैठे हैं, बल्कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखना भी आवश्यक है।



'ट्रांसफार्मर खराब होने या लाइट काटने पर...'

उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी की गलती किसी और पर कतई नहीं थोपी जा सकती है। ऐसे उपभोक्ता जो समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं उनका जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदलना या उसकी क्षमता में लोड के अनुसार वृद्धि ना करके जानता को परेशान करना कहाँ का न्याय है? सरकार के लिए बिजली उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उसके लिए व्यवस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए सरकार दिन रात काम भी कर रही है। अगर कोई ट्रांसफार्मर जलता है या लाइट खराब होती है तो इसकी जिम्मेदारी जनता की नहीं बल्कि विभाग की है।



विभाग को उपभोक्ता हित को सर्वोपरि रखते हुए तुरंत विद्युत व्यवस्था को बहाल कराना विभाग की जिम्मेदारी है। विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आप लोग सारी बातें सुनकर अपने मन की मनमानी करते हैं जिससे हो रहे गलत निर्णयों का ख़ामियाज़ा सबको भुगतना पड़ रहा है। मैं जनता के बीच जाता हूँ। उनके प्रति मेरी जवाबदेही है। फिर आपको मनमाने ढंग से काम करने का अधिकार किसने दे दिया? आप लोग सिर्फ एसी कमरों में बैठकर आँकड़े पेश करते हैं जो हकीकत से बिल्कुल परे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now