सतीश शाह के निधन को एक हफ्ता बीत चुका है, और उनके करीबी अभी भी गम में डूबे हैं। फैंस भी इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। यादों के पिटारे से सतीश शाह के किस्से, उनके पुराने इंटरव्यू और कही गई बातें जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तो अनायास ही एक्टर भी जेहन में उभरकर आ रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने जल्दी न मरने की बात कही थी। साथ ही बताया था कि उन्होंने क्यों फिल्मों और एक्टिंग से दूरी बना ली थी।
सतीश शाह का 25 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी उम्र 74 साल की थी। परिवार में अब सिर्फ पत्नी मधु शाह हैं, जिन्हें अल्जाइमर्स है। सतीश शाह और मधु ने लव मैरिज की थी। मधु ने सतीश के करियर में भी अहम रोल निभाया था। एक्टर पत्नी को लकी चार्म मानते थे। सतीश शाह किडनी फेल हो गई थीं, जिनका कुछ महीने पहले ट्रांसप्लांट भी किया गया था। एक्टर को हार्ट संबंधी भी कुछ समस्या थी। सतीश शाह ट्रांसप्लांट के बाद ठीक हो गए थे और वह बीमार पत्नी का ख्याल रखने के लिए रिटायर होना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि वह लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं।
सतीश शाह ने बताई थी फिल्मों से ब्रेक की वजह
सतीश शाह ने एक बार 'सीएनएन-न्यूज18' से बातचीत में कहा था, 'मैंने अब पब्लिकली परफॉर्म करना बंद कर दिया है, मेरा मतलब फिल्मों में और बाकी जगहों पर भी। मैंने, आप कह सकते हैं, एक ब्रेक लिया है, और यह काफी लंबा समय हो गया है। पहले से मेरी फितरत में रहा है कि मैं कोई चीज इंजॉय करता हूं, तभी करता हूं।'
कहा था- मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है
एक्टर ने आगे कहा था, 'शायद कुछ समय के लिए मैंने इंजॉय करना बंद कर दिया था, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मैं खुद को फिर से तरोताजा करूं और फिर से सब कुछ शुरू करूं। मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है।' किसने सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा और सतीश शाह अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे।
मौत से दो घंटे पहले सतीश शाह ने रत्ना पाठक को किया था मैसेज
सतीश शाह के दोस्त और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने 'पीटीआई' को बताया था कि एक्टर ने मौत से दो घंटे पहले रत्ना पाठक शाह को मैसेज किया था। उन्होंने सुबह 11 बजे राइटर आतिश कपाड़िया से भी बात की थी। और दो घंटे बाद ही सतीश शाह की मौत की खबर मिली।
सतीश शाह का 25 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी उम्र 74 साल की थी। परिवार में अब सिर्फ पत्नी मधु शाह हैं, जिन्हें अल्जाइमर्स है। सतीश शाह और मधु ने लव मैरिज की थी। मधु ने सतीश के करियर में भी अहम रोल निभाया था। एक्टर पत्नी को लकी चार्म मानते थे। सतीश शाह किडनी फेल हो गई थीं, जिनका कुछ महीने पहले ट्रांसप्लांट भी किया गया था। एक्टर को हार्ट संबंधी भी कुछ समस्या थी। सतीश शाह ट्रांसप्लांट के बाद ठीक हो गए थे और वह बीमार पत्नी का ख्याल रखने के लिए रिटायर होना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि वह लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं।
सतीश शाह ने बताई थी फिल्मों से ब्रेक की वजह
सतीश शाह ने एक बार 'सीएनएन-न्यूज18' से बातचीत में कहा था, 'मैंने अब पब्लिकली परफॉर्म करना बंद कर दिया है, मेरा मतलब फिल्मों में और बाकी जगहों पर भी। मैंने, आप कह सकते हैं, एक ब्रेक लिया है, और यह काफी लंबा समय हो गया है। पहले से मेरी फितरत में रहा है कि मैं कोई चीज इंजॉय करता हूं, तभी करता हूं।'
कहा था- मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है
एक्टर ने आगे कहा था, 'शायद कुछ समय के लिए मैंने इंजॉय करना बंद कर दिया था, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मैं खुद को फिर से तरोताजा करूं और फिर से सब कुछ शुरू करूं। मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है।' किसने सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा और सतीश शाह अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे।
मौत से दो घंटे पहले सतीश शाह ने रत्ना पाठक को किया था मैसेज
सतीश शाह के दोस्त और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने 'पीटीआई' को बताया था कि एक्टर ने मौत से दो घंटे पहले रत्ना पाठक शाह को मैसेज किया था। उन्होंने सुबह 11 बजे राइटर आतिश कपाड़िया से भी बात की थी। और दो घंटे बाद ही सतीश शाह की मौत की खबर मिली।
You may also like

अनंत सिंह की जैसी छवि है, उनकी गिरफ्तारी तय थी : तेजप्रताप यादव

केबल बनाने वाली इस स्मॉलकैप कंपनी पर DII बुलिश, नेट प्रॉफिट भी हुआ डबल, 4 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

क्वांटम फिजिक्स के सिद्धांतों से बनेगी अगली जेनरेशन की इमेजिंग तकनीक, IIT कानपुर में चल रही रिसर्च

जबˈ किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत﹒

चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार




