'बिग बॉस 19' के आगामी कैप्टेंसी टास्क में कई तीखी बहस और घमासान देखने को मिलने वाला है क्योंकि घरवाले कैप्टेंसी की कुर्सी के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालाxकि, एक मुकाबला जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच हुआ। मेकर्स ने टास्क का एक आगामी प्रोमो रिलीज किया है जिसमें तान्या और फरहाना, शहबाज की वजह से गौरव खन्ना के टास्क से बाहर होने पर उनका मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। फरहाना गौरव का उनके पेशे का मजाक उड़ाती हुई दिखाई देती हैं और उनसे पूछती हैं, 'आपको कौन जानता है?'
वहीं, शो का दूसरा प्रोमो भी आ चुका है और ये काफी मजेदार है। इसमें अशनूर कौर घर में तान्या मित्तल की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। वो सबके पास कॉफी और चाय लेकर जाती हैं और हर किसी से वैसी ही बातें करती हैं जैसी तान्या करती हैं। सबसे पहले वो अमल के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं। वो तान्या की खराब इंग्लिश का भी मजाक बनाती हैं और कहती हैं 'मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।'
अशनूर ने उतारी तान्या की नकल फिर वो बेडरूम में जाकर अमल के बेड के पास बैठ जाती हैं। फिर वो उन्हें इलायची वाली चाय पिलाकर कहती हैं कि वो उन्हें कहानी सुनाएंगी। अमल उठकर भाग जाते हैं फिर अशनूर पीछे-पीछे दौड़ती हैं। घरवाले अशनूर की मिमिक्री को देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
कैप्टेंसी टास्क में हुई भसड़कैप्टेंसी के टास्क के लिए, सभी घरवालों को गिटार के आकार के एक मंच पर जगह बनानी थी और बैकग्राउंड में संगीत बज रहा था। प्रोमो में, फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देने को लेकर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर, अभिषेक को टास्क स्टेज से कुनिका सदानंद और नीलम गिरी धक्का दे देते हैं। झगड़ा तब शुरू होता है जब फरहाना गौरव खन्ना पर कमेंट करना शुरू कर देती हैं और कहती हैं, 'जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि अच्छा बोल रहा है।'
कुनिका सदानंद का घटियापन दिखाबीते एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज के खिलाफ कई कमेंट्स किए। उन्हें अशनूर कौर का पिल्ला, बॉडीगार्ड कहने से लेकर, 'बुड्ढा है, बच्चे पैदा करने की उम्र है' कहकर उनकी उम्र को लेकर तंज कसा। इतना ही नहीं, उन्होंने अभिषेक की मां को भी बहस में घसीट लिया और अभिषेक को गालियां भी दीं।
वहीं, शो का दूसरा प्रोमो भी आ चुका है और ये काफी मजेदार है। इसमें अशनूर कौर घर में तान्या मित्तल की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। वो सबके पास कॉफी और चाय लेकर जाती हैं और हर किसी से वैसी ही बातें करती हैं जैसी तान्या करती हैं। सबसे पहले वो अमल के पास इलायची पानी लेकर जाती हैं। वो तान्या की खराब इंग्लिश का भी मजाक बनाती हैं और कहती हैं 'मुझे स्पेलिंग नहीं पता लेकिन मैं वो शब्द यूज करूंगी।'
Badal gayi ghar ki vibe, jab Ashnoor ne ki Tanya ki mimicry aur hass kar behaal hui poori tribe! 😂
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 6, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @jiohotstar aur 10:30 baje #Colors par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/1mdix7Zyc7
अशनूर ने उतारी तान्या की नकल फिर वो बेडरूम में जाकर अमल के बेड के पास बैठ जाती हैं। फिर वो उन्हें इलायची वाली चाय पिलाकर कहती हैं कि वो उन्हें कहानी सुनाएंगी। अमल उठकर भाग जाते हैं फिर अशनूर पीछे-पीछे दौड़ती हैं। घरवाले अशनूर की मिमिक्री को देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
कैप्टेंसी टास्क में हुई भसड़कैप्टेंसी के टास्क के लिए, सभी घरवालों को गिटार के आकार के एक मंच पर जगह बनानी थी और बैकग्राउंड में संगीत बज रहा था। प्रोमो में, फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देने को लेकर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर, अभिषेक को टास्क स्टेज से कुनिका सदानंद और नीलम गिरी धक्का दे देते हैं। झगड़ा तब शुरू होता है जब फरहाना गौरव खन्ना पर कमेंट करना शुरू कर देती हैं और कहती हैं, 'जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है कि अच्छा बोल रहा है।'
Musical guitar ke beats par machega hungama, kya lagta hai aapko yeh captaincy task kaun jeetega? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 6, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/eJVEox61dP
कुनिका सदानंद का घटियापन दिखाबीते एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अभिषेक बजाज के खिलाफ कई कमेंट्स किए। उन्हें अशनूर कौर का पिल्ला, बॉडीगार्ड कहने से लेकर, 'बुड्ढा है, बच्चे पैदा करने की उम्र है' कहकर उनकी उम्र को लेकर तंज कसा। इतना ही नहीं, उन्होंने अभिषेक की मां को भी बहस में घसीट लिया और अभिषेक को गालियां भी दीं।
You may also like

क्या है फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद, पूजन करने गई 21 महिलाओं पर दर्ज हो गई एफआईआर

RBI Gold Storage Limit : बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? RBI के नियमों का खुलासा!

राहुल गांधी को पहले से पता है कि वह बिहार में हारेंगे: प्रह्लाद जोशी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया डीडीसीए क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने

शी चिनफिंग ने सामिया सुलुहु हसन को तंजानिया की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी




