कलर्स चैनल पर आ रहे ' पति पत्नी और पंगा ' के ऑफएयर होने की चर्चा है। क्योंकि उसे रिप्लेस करने जा रहा है, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', जो 22 नवंबर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। मगर अभी मियां-बीवी की नौंकझोंक वाला शो जारी है। और उसकी शूटिंग हो रही है। 4 नवंबर को भी सभी कलाकारों को शादी के गेटअप में देखा गया। एक्ट्रेसेस दुल्हन तो एक्टर दुल्हेराजा के रूप में नजर आए।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
You may also like

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना

करोड़पति बननेˈ के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

पति केˈ होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒




