अगली ख़बर
Newszop

हमास शांति के लिए तैयार... गाजा को लेकर ट्रंप की बड़ी घोषणा, इजरायल से तुरंत बमबारी रोकने को कहा

Send Push
वॉशिंगटन: फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की युद्धविराम योजना के तहत गाजा में बंधकों की रिहाई पर चर्चा के तैयार है। हमास की प्रतिक्रिया के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, हमास से जारी बयान के आधार पर मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने इजरायल से तुरंत फिलिस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी बंद करने का आह्वान किया है। शुक्रवार को कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने हमास को रविवार 10 बजे तक समझौते को स्वीकार करने या फिर नर्क भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी।



हमास बंधकों को छोड़ने को तैयार

हमास ने एक बयान में कहा, 'यह आंदोलन राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव में शामिल आदान-प्रदान के फॉर्मूले के अनुसार सभी बंधकों- जीवित और मृत- की रिहाई के लिए अपनी मंजूरी की घोषणा करता है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि समूह विवरणों पर चर्चा करने के लिए बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार है।'



हमास ने अपने बयान में गाजा का शासन फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेटों के निकाय को सौंपने पर भी सहमति जताई, लेकिन कहा कि क्षेत्र के भविष्य में उसकी भी भूमिका होनी चाहिए। हालांकि, समूह ने अपने निरस्त्रीकरण का कोई जिक्र नहीं किया, जो ट्रंप के प्रस्ताव का एक प्रमुख तत्व है। बयान के बाद हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी महमूद मर्दवी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि समूह ने ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया है, लेकिन इसे अस्पष्ट बताते हुए कहा, हमें एक समझौते के जरिए स्पष्टीकरण और पुष्टि की जरूरत है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें