अकरा: अफ्रीकी देश घाना में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी है। वायु सेना का हेलीकॉप्टर देश के दक्षिणी हिस्से में एक जंगल में गिर गया। इसमें दो मंत्रियों के साथ दो शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे। यह हादसा घाना में एक दशक से भी ज्यादा समय में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक था। घाना की सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह राजधानी अकरा से उड़ान भरी थी और उत्तर-पश्चिम दिशा में अशांति क्षेत्र के ओबुआसी स्थित सोने की खदान वाले इलाके की ओर जा रहा था, तभी रडार से गायब हो गया।
विमान में सवार सभी की मौत
बाद में इसका मलबा अशांति के अंदासी इलाके में मिला। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है और सेना ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद के साथ सत्तारूढ़ दल नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग, शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुनुरू मोहम्मद और चालक दल के चार सदस्य मारे गए।
सरकार ने बताया राष्ट्रीय त्रासदी
घाना सरकार ने इस दुर्घटना को राष्ट्रीय त्रासदी बताया। वहीं, रक्षा मंत्री बोआमा के आवास और पार्टी मुख्यालय पर शोक जमा करने वाला का तांता लगा रहा। सरकारी मीडिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक Z-9 हेलीकॉप्टर था, जिसका इस्तेमाल परिवहन और चिकित्सा निकासी के लिए किया जाता है। दुर्घटनास्थल का एक मोबाइल फोन फुटेज सामने आया है, जिसमें घने जंगल वाले इलाके में सुलगता हुआ हेलीकॉप्टर का मलबा दिखाई दे रहा है।
इसके पहले मई 2014 में घाना के तट पर एक सेवा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कम से कम 3 लोग मारे गए थे। 2012 में राजधानी अकरा में एक मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर यात्रियों से भरी एक बस से टकरा गया था, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे।
विमान में सवार सभी की मौत
बाद में इसका मलबा अशांति के अंदासी इलाके में मिला। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है और सेना ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोआमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद के साथ सत्तारूढ़ दल नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग, शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुनुरू मोहम्मद और चालक दल के चार सदस्य मारे गए।
सरकार ने बताया राष्ट्रीय त्रासदी
घाना सरकार ने इस दुर्घटना को राष्ट्रीय त्रासदी बताया। वहीं, रक्षा मंत्री बोआमा के आवास और पार्टी मुख्यालय पर शोक जमा करने वाला का तांता लगा रहा। सरकारी मीडिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक Z-9 हेलीकॉप्टर था, जिसका इस्तेमाल परिवहन और चिकित्सा निकासी के लिए किया जाता है। दुर्घटनास्थल का एक मोबाइल फोन फुटेज सामने आया है, जिसमें घने जंगल वाले इलाके में सुलगता हुआ हेलीकॉप्टर का मलबा दिखाई दे रहा है।
इसके पहले मई 2014 में घाना के तट पर एक सेवा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कम से कम 3 लोग मारे गए थे। 2012 में राजधानी अकरा में एक मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर यात्रियों से भरी एक बस से टकरा गया था, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे।
You may also like
Jokes: पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और और पत्नी से कहता है लो प्रिये इसे चख कर देखो.. पढ़ें आगे
बिहार विधानसभा चुनाव : बहादुरगंज में एआईएमआईएम बनाम कांग्रेस या फिर नया समीकरण? जानें इतिहास और मुकाबले का हाल
भारतीय शेयर बाजार से एफआईआई ने जुलाई में निकाले 2.9 अरब डॉलर, आईटी सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले 'काश आप ये देख पातीं'
Sourav Ganguly: क्रिकेट बोर्ड में हो सकती हैं सौरव गांगुली की वापसी, मिल सकती हैं ये बड़ी जिम्मेदारी