आज कल हर इंसान अपनी जिंदगी (Life) में इतना ज्यादा व्यस्त (Busy) हो गया है कि वो सही तरीके से अपना खान-पान नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते उसे तमाम हेल्थ (Health) दिक्कतें हो रही है. ये दिक्कतें (Problem) ज्यादातर देर रात काम (Late Night Work) करने वाले लोग में ज्यादा देखने को मिलती है. हाल ही में एक रिसर्च (Research) सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि जो पुरुष देर रात तक काम (Late Night Work) करते हैं उन्हें स्पर्म (Sperm) से जुड़ी कई परेशानियां आती हैं.
रिसर्च के अनुसार, नाइट शिफ्ट (Night Shift) में काम करने वाले पुरुषों को अक्सर लो स्पर्म क्वालिटी (Sperm Quality) और स्पर्म काउंट (Sperm Count) कम होने की शिकायत होती है. इसके अलावा यह परेशानी (Problem) उन पुरुषों को भी आती है, जो अपना काम देर रात तक करते हैं और उनके में भी देखी गई है जो रात में देर तक जागते हैं.
जो पुरुष स्मोकिंग (Smoking), तंबाकू (Tobacco), मोटापा, फूड हैबिट्स और लो एक्सरसाइज करते हैं, उनकी स्पर्म क्वालिटी (Sperm Quality) सबसे ज्यादा लो होती हैं. ऐसा होने से इन पुरुषों की सेक्स इच्छाएं भी कम होना शुरू हो जाती हैं, जिसके चलते उनके रिश्ते (Relation) पर बुरा असर पड़ने लगता है.
रिसर्च (Research) में ये भी कहा गया है कि देर तक सोने, देर तक जगने से भी स्पर्म क्वालिटी (Quality Low) काफी लो रहती है. सोने का बेस्ट समय रात में 8 से 10 बजे तक और सुबह 6-8 बजे रिसर्च (Research) में बताया गया है. ये सब रिसर्च के दावे थे, हम इस रिसर्च की कोई पुष्टि नहीं करते हैं. आप कोई भी सुझाव करने से पहले किसी डॉक्टर (Doctor) या एक्सपर्ट (Expert) की सलाह जरूर ले.
इसको पढ़ना ना भूले..
Also Read:
Also Read:
You may also like
पोप फ़्रांसिस: दक्षिण अमेरिका के पारंपरिक पोप, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को बदला
Redmi Watch Move Launched in India With 1.85-Inch AMOLED Display, HyperOS, and 14-Day Battery Life at ₹1,999
कैसे चुना जाता है नया पोप? जानिए पूरी प्रक्रिया और संभावित दावेदारों के नाम
Wind Breaker Chapter 177: नई चुनौतियों का सामना
बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार