यूरोप की खूबसूरत वादियां, ऐतिहासिक शहर और शानदार आर्किटेक्चर हमेशा से ही भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में यूरोप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। अब यूरोप का वीजा लगवाना पहले से थोड़ा और महंगा हो गया है, क्योंकि वीजा फैसिलिटेशन सर्विस (VFS) ने अपने सर्विस चार्ज बढ़ा दिए हैं।कितना बढ़ा है चार्ज?यह कोई बहुत बड़ी बढ़ोतरी नहीं है, लेकिन फिर भी यह आपके बजट पर असर डालेगी। पहले जहां VFS शेंगेन वीजा के लिए 40 यूरो (करीब 3,655 रुपये) का सर्विस चार्ज लेता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 48 यूरो (करीब 4,386 रुपये) कर दिया गया है। यानी अब आपको प्रति वीजा आवेदन लगभग 700 से 800 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।यह फीस उस मुख्य वीजा फीस से अलग है जो आप दूतावास को देते हैं। VFS यह चार्ज आपको वीजा प्रक्रिया में मदद करने, आपके डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने और उन्हें एम्बेसी तक पहुंचाने जैसी सेवाओं के लिए लेता है।क्यों बढ़ाई गई हैं कीमतें?यह फैसला यूरोपीय संघ (EU) द्वारा शेंगेन वीजा नियमों में किए गए हालिया बदलावों के बाद आया है। यूरोपीय संघ ने अपनी मुख्य वीजा फीस भी 80 यूरो से बढ़ाकर 90 यूरो कर दी थी। इसी के बाद VFS ने भी अपने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी की है।तो अगली बार जब आप यूरोप टूर का बजट बनाएं, तो इन बढ़े हुए खर्चों को ध्यान में रखना न भूलें। वीजा आवेदन करने से पहले VFS की वेबसाइट पर जाकर नई फीस की जानकारी जरूर ले लें, ताकि बाद में आपको कोई हैरानी न हो। यह छोटी सी जानकारी आपके ट्रैवल प्लानिंग को और भी आसान बना देगी।
You may also like
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएंˈ सतर्क आप भी
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसीˈ चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करताˈ है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
26 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37ˈ चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
बाइक इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं येˈ 5 कारण