नई दिल्ली। बीएसपी से निष्कासित पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने पार्टी सुप्रीमो मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने खुद को बीएसपी में वापस लेने का मायावती से आग्रह भी किया है। कभी मायावती के बेहद खासम खास रहे अशोक सिद्धार्थ की गिनती बीएसपी के कद्दावर नेताओं में होती थी। मगर मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपों के चलते अशोक सिद्धार्थ पर एक्शन लेते हुए इसी साल 12 फरवरी को उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इतना ही नहीं अशोक सिद्धार्थ के निष्कासन के अगले ही दिन मायावती ने उनके दामाद और अपने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी से निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में आकाश आनंद की पार्टी में वापसी हो गई थी।
अशोक सिद्धार्थ ने फेसबुक पर अपना लंबा चौड़ा माफीनामा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं, मायावती जी का हृदय से सम्मान और चरण-स्पर्श करता हूं। मुझसे जाने व अनजाने में तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए मैं बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मेरा बहन जी से अनुरोध है कि वो मुझे माफ कर दें, आगे मैं कभी भी गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में ही रहकर, उनके मार्ग-दर्शन एवं दिशा-निर्देश में ही कार्य करूंगा।
उन्होंने आगे लिखा, साथ ही मैं रिश्तेदारी आदि का भी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा। मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि खासकर संदीप ताजने बीएसपी महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हेमन्त प्रताप समेत जिन भी गलत लोगों को पार्टी से निकाला गया है, मैं उनको वापस लेने के लिए कभी भी सिफारिश नहीं करूंगा। मैं पुनः बहन जी से अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुए उनसे खुद को पार्टी में वापिस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं, बहन जी की अति कृपा होगी।
The post Ashok Siddharth Apologized To Mayawati : अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से मांगी माफी, बीएसपी में वापस लेने का किया आग्रह, जल्द हो सकती है घर वापसी appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत को निशाना बनाकर अब मस्क पर भड़के ट्रंप के क़रीबी सलाहकार
आज होगा चंद्रग्रहण, मध्यरात्रि को चंद्रमा दिखेगा तामिया लाल
हेल्थ टिप्स : कान से जुड़े इन तथ्यों का पता होना चाहिए, सही देखभाल बेहद जरूरी
ऐसा कोई सगा` नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
अपने पिता के` साथ लिप लॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार