पटना। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की तरफ से बिहार के हर वर्ग को तोहफा दिया जा रहा है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अब किसान सलाहकारों को बड़ा तोहफा दिया है। अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक किसान सलाहकारों को अब नीतीश कुमार सरकार हर महीने 21000 रुपए मानदेय देगी। अब तक किसान सलाहकारों को हर महीने 13000 रुपए मानदेय मिलता रहा है। किसान सलाहकार लंबे समय से अपने मानदेय में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे। विधानसभा चुनाव से पहले आखिरकार सीएम नीतीश कुमार ने किसान सलाहकारों की मानदेय बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी।
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले और भी घोषणाएं की हैं। उन्होंने पिछले दिनों ही आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का एलान किया था। पत्रकारों की पेंशन भी नीतीश कुमार ने बढ़ाई है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने और अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा भी नीतीश कुमार कर चुके हैं। उन्होंने युवा आयोग भी बनाया है। इसके अलावा मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों को बढ़ा हुआ मानदेय देने और 125 यूनिट तक बिजली का शून्य बिल आने का एलान भी नीतीश कुमार ने किया है। सीएम नीतीश कुमार ने 8000 से ज्यादा पंचायतों में मैरिज हॉल बनाने और दीदी की रसोई योजना में 20 रुपए में भोजन देने का भी फैसला किया है।
सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरने वाला है। नीतीश कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का साथ छोड़ दिया था, लेकिन वो बाद में फिर एनडीए में लौट आए। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की तरफ से लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधा जाता है। जबकि, नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि आरजेडी के साथ सरकार चलाने के दौरान गड़बड़ी की जा रही थी। इसी वजह से उन्होंने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी से अलग होने का फैसला किया। नीतीश कुमार बार-बार ये भी कह चुके हैं कि वो अब एनडीए छोड़कर कभी नहीं जाएंगे।
The post Another Gift By Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने अब बिहार के किसान सलाहकारों को दिया तोहफा, मानदेय में की इतने हजार रुपए की बढ़ोतरी appeared first on News Room Post.
You may also like
Rajasthan Sub Inspector Recruitment Exam 2021 Canceled : राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द, हाईकोर्ट ने फिर से एग्जाम कराने का दिया आदेश
राजसमंद में 5 हजार की इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार, युवती को बंधक बनाकर जबरन गलत काम करवाने का मामला
खेतों में सूअरों का आतंक: खमनोर और सेमा के किसानों की मेहनत पर भारी नुकसान
सो रहा था पति पत्नी को आ गया गुस्सा उबलते पानी में मिलाकर लाई मिर्च और कर दिया कांड…`
शिवगंज-सिरोही रोड पर गौसेवकों पर कार टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर