नई दिल्ली। कोरोना को लेकर फिर से खबरें आनी शुरू हो गई हैं। सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद अब भारत में भी कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। मुंबई में कोविड-19 से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि दोनों अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस खबर के बाद से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लोग सतर्क हो गए हैं। वहीं आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। इसी महीने 12 मई से लेकर अब तक देशभर में कोरोना के कुल 257 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के ज्यादातर पीड़ित केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से हैं।
मिंट की खबर के अनुसार मुंबई के केईएम अस्पताल में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग था। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के साथ दोनों को अन्य गंभीर बीमारी भी थी। मृतक 14 साल का बच्चा नेफ्रोटिक सिंड्रोम की वजह से किडनी फेल की समस्या से ग्रसित था जबकि 54 वर्षीय एक अन्य मरीज कैंसर से पीड़ित था। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने लोगों को सलाह दी है कि चिंतित ना हों और कोविड संबंधी किसी भी प्रकार लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल सहायता लें। दूसरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड के मामलों के बढ़ने का कारण जेएन-1 वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए-2.86 वैरिएंट का वंशज है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार जेएन-1 वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं और उनमें से हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामलों में 2 सबसे कॉमन वैरिएंट एलएफ-7 और एनबी-1.8 हैं। आपको बता दें कि सिंगापुर में 27 अप्रैल से 3 मई के बीच कोविड-19 के लगभग 14,200 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं हांगकांग में भी 3 मई तक 31 से ज्यादा केसों का पता चल चुका है।
The post appeared first on .
You may also like
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
रियलमी और एस्टन मार्टिन की जुगलबंदी, पेश हुआ 'GT 7 ड्रीम एडिशन' का खास अवतार
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म की OTT रिलीज में देरी
महाराष्ट्र में किसानों की ऋण राह आसान, सिबिल स्कोर पर सरकार का महत्वपूर्ण कदम
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी