पटना। ऐश्वर्या राय से शादी होने के बावजूद अनुष्का यादव से कथित प्रेम प्रसंग में पड़कर आरजेडी और लालू यादव के परिवार से बाहर होने वाले तेज प्रताप यादव ने दो दिन की चुप्पी के बाद मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया। तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशनशिप का मामला सामने आने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट को हैक किए जाने का दावा किया था। जिसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली थी। मंगलवार को जब तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव के घर बेटा पैदा हुआ, तो तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई।
तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के घर बेटा पैदा होने पर खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा कि उनको बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री को बधाई देने के साथ ही नवजात भतीजे को भी भरपूर आशीर्वाद और प्यार दिया है। इससे पहले जब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अनुष्का यादव से रिलेशनशिप का मामला सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से दूर किए जाने का एलान किया था, उस वक्त तेजस्वी यादव ने अपने पिता के फैसले का साथ देने की बात कही थी।
वहीं, अनुष्का यादव से कथित प्रेम प्रसंग के मामले में तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप की बहनों पर सोमवार शाम निशाना साधा था। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि जब भी तेज प्रताप उनके करीब आना चाहते थे, तब राबड़ी देवी और उनकी बेटियां तेज प्रताप यादव को भगा दिया करती थीं। ऐश्वर्या राय ने ये आरोप भी लगाया था कि राबड़ी देवी ने उनकी पिटाई की। साथ ही जिस फोन में सबूत थे, उस फोन को भी छीन लिया गया। ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया था कि लालू यादव के परिवार में सब मिले हुए हैं और विधानसभा चुनाव के बाद फिर तेज प्रताप को परिवार और पार्टी में वापस ले लिया जाएगा। ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच तलाक का केस चल रहा है। ऐश्वर्या ने कहा है कि वो हर मंच पर अपने साथ हुई बदसलूकी की जंग लड़ेंगी।

The post appeared first on .
You may also like
Mango Matcha Recipe : गर्मियों में ट्रेंड कर रहा है यह अनोखा और रिफ्रेशिंग ड्रिंक
Modi Cabinet Decisions : खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ी, किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी, जानिए मोदी कैबिनेट के अन्य फैसले
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
रेवाड़ी के गांव बोडिया कमालपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार