Next Story
Newszop

Vinod Khosla On AI: 'पांच साल में 80 फीसदी नौकरियां खत्म करेगा एआई', भारतीय मूल के अमेरिकी निवेशक विनोद खोसला बोले- छात्र तमाम चीजों की जानकारी हासिल करें

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी निवेशक विनोद खोसला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से नौकरियों पर आने वाले संकट की बात कही है। एक पॉडकास्ट में विनोद खोसला ने कहा कि एआई की वजह से अगले 5 साल में 80 फीसदी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। विनोद खोसला ने कहा कि एआई ही इन कामों को करने लगेगा। इस वजह से नौकरियों पर संकट आएगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे स्पेशलिस्ट बनने की जगह जर्नलिस्ट बनें। यानी तमाम चीजों की जानकारी हासिल करें। अमेरिकी निवेशक ने कहा कि एआई की वजह से कुछ अवसर भी पैदा होंगे, जिनके बारे में हम आज सोच भी नहीं सकते।

विनोद खोसला ने कहा कि आज ऐसी तमाम शानदार नौकरियां हैं। जिनको इंसान कर रहे हैं, लेकिन उन काम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करने लगेगा। उन्होंने कहा कि साल 2040 तक तमाम चीजें बदल जाएंगी। भारतीय मूल के अमेरिकी निवेशक ने कहा कि हालात ऐसे बनेंगे कि कई काम खत्म हो जाएंगे। अगर कोई उन काम को करना चाहेगा, तो सिर्फ शौक की खातिर करेगा। विनोद खोसला की बात इस वजह से अहम है, क्योंकि दुनिया की तमाम टेक कंपनियों ने छंटनी की है। बीते दिनों ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने एलान किया है कि वो दुनियाभर में वर्कफोर्स के पुनर्गठन के लिए 12000 लोगों को कम करेगी।

image ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने भी एआई से नौकरियों को खतरे की चेतावनी दी थी।

इससे पहले चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी कहा था कि भविष्य में एआई से नौकरियों पर संकट आ सकता है। ऑल्टमैन ने कहा था कि छात्रों को एआई सीखना चाहिए। वहीं, कई विशेषज्ञ ये सलाह भी दे चुके हैं कि युवाओं को इंजीनियरिंग की जगह कॉर मैकेनिक और प्लंबर का काम सीखना चाहिए। इन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के काम एआई नहीं कर पाएगा। ऐसे में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले रहेंगे। एआई से कोडिंग से लेकर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की तमाम विधाओं के काम चुटकी में किए जा सकते हैं। एआई से गीत, कविता और खबर भी लिखी जा सकती है। एआई से छोटे वीडियो और फोटो भी बनाए जा सकते हैं। जाहिर है कि एआई ज्यादातर क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को कम कर रहा है।

The post Vinod Khosla On AI: ‘पांच साल में 80 फीसदी नौकरियां खत्म करेगा एआई’, भारतीय मूल के अमेरिकी निवेशक विनोद खोसला बोले- छात्र तमाम चीजों की जानकारी हासिल करें appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now