वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर की सुबह देश को और तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा देने वाले हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं। वो वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 8 नवंबर की सुबह हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी लखनऊ से सहारनपुर और दिल्ली-फिरोजपुर वंदे भारत ट्रेनों को भी वाराणसी से ही फ्लैग ऑफ करेंगे। वाराणसी से खजुराहो के वंदे भारत एक्सप्रेस की बात करें, तो इसमें 8 कोच हैं। वाराणसी से खजुराहो की 442 किलोमीटर की दूरी ये ट्रेन 8 घंटे में तय करेगी।
वाराणसी से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को छोड़ हफ्ते में 6 दिन चलेगी। वाराणसी स्टेशन पर पीएम मोदी सुबह 8 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5.25 बजे चलेगी। ये ट्रेन सुबह 6.55 बजे विंध्याचल, सुबह 8 बजे प्रयागराज के छिवकी, 10.05 बजे चित्रकूट धाम, 11.08 बजे बांदा, 12.08 बजे महोबा और दोपहर 1.10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलेगी। ये ट्रेन शाम 4.10 बजे महोबा, 5.13 बजे बांदा, 6.13 बजे चित्रकूट धाम, रात 8.20 बजे प्रयागराज छिवकी, रात 9.10 बजे विंध्याचल के बाद रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी कोच भगवा रंग वाले हैं। इस ट्रेन में 7 कोच सामान्य एसी चेयरकार और 1 कोच एक्जीक्यूटिव क्लास का रहेगा। वाराणसी से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए एक तरफ 594 यात्री सफर कर सकेंगे। वाराणसी से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए धार्मिक नगरों को जोड़ा जा रहा है। वाराणसी भगवान शिव की नगरी के तौर पर पहचानी जाती है। वहीं, विंध्याचल में माता विंध्यवासिनी का मंदिर शक्तिपीठ के तौर पर प्रसिद्ध है। प्रयागराज भी त्रिवेणी संगम के कारण धार्मिक नगरी है। वहीं, चित्रकूट धाम को भगवान राम की तपस्थली माना जाता है। जबकि, खजुराहो में मध्यकालीन मंदिर हैं और ये यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल माना गया है।
The post Varanasi To Khajuraho Vande Bharat: वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस, इन प्रसिद्ध धार्मिक शहरों को जोड़ेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन appeared first on News Room Post.
You may also like

India's Got Talent के सेट पर नवजोत सिंह सिद्धू के गाने पर मलाइका अरोड़ा करने लगीं डांस, स्टेज पर पहुंचीं पत्नी

बिहार चुनाव: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, मृतकों की संख्या 290 के पार

सीन विलियम्स को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलेगी: जिम्बाब्वे क्रिकेट

माधुरी दीक्षित के कनाडा शो में फैंस का गुस्सा, जानें क्या हुआ





