मॉस्को। दुनियाभर में हर साल कैंसर के लाखों नए मरीज मिलते हैं। अब कैंसर मरीजों के लिए रूस उम्मीद की किरण बन गया है। रूस ने कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने का दावा किया है। रूस के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडिमियोलॉज एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक एलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने बताया है कि अगले कुछ महीने में रूस के नागरिकों को कैंसर रोधी वैक्सीन लगानी शुरू की जाएगी। न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से बात करते हुए गिन्ट्सबर्ग ने कहा कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत कैंसर मरीजों के एक ग्रुप को वैक्सीन लगाई जाएगी। ये ट्रायल मॉस्को के हर्टसेन रिसर्च इंस्टीट्यूट और ब्लोखिन कैंसर सेंटर में होगा।
रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट ने कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने का दावा किया है।गिन्ट्सबर्ग ने कहा कि रूस की कैंसर रोधी वैक्सीन एमआरएनए आधारित है। हर कैंसर मरीज के ट्यूमर वगैरा को ध्यान में रखते हुए अलग से वैक्सीन बनेगी। इसका इस्तेमाल दूसरे कैंसर मरीज पर नहीं किया जा सकेगा। रूस ने साल 2022 के मध्य में कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने की शुरुआत की थी। डीएनए के एमआरएनए को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कैंसर मरीज के ट्यूमर की जांच के आधार पर ये वैक्सीन तैयार की जाती है। इस वैक्सीन से इम्यून सिस्टम को तगड़ा किया जाता है। इससे वो ट्यूमर के सेल्स को नष्ट कर देता है।
गिन्ट्सबर्ग के मुताबिक कैंसर मरीज के ट्यूमर के बारे में जानकारी लेने के बाद उसके लिए वैक्सीन तैयार करने में एक हफ्ते का वक्त लगता है। जानवरों में इस कैंसर रोधी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा चुका है और उसके उत्साहजनक नतीजे आए हैं। पहले रूस के इंस्टीट्यूट ने मेलानोमा कैंसर मरीजों के लिए वैक्सीन तैयार करने का फैसला किया था। बाद में इसे पैंक्रियास, किडनी, फेफड़ों के कैंसर वगैरा के लिए भी तैयार किया गया। इन कैंसर का इलाज बहुत मुश्किल होता है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वहां कैंसर के 40 लाख मरीज हैं। हर साल 6.25 लाख नए कैंसर मरीज भी मिल रहे हैं। अगर ट्रायल में नई वैक्सीन सुरक्षित और उपयोगी निकली, तो इसका कैंसर मरीजों पर इस्तेमाल किया जाएगा। सभी मरीजों को ये वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। जबकि, कैंसर रोधी वैक्सीन के हर डोज की कीमत 2869 डॉलर है। गिन्ट्सबर्ग ने कहा कि दुनिया की कई और बड़ी स्वास्थ्य संबंधी इंस्टीट्यूट ने इस कैंसर रोधी वैक्सीन के लिए संपर्क किया है।
The post Russia Cancer Vaccine: रूस ने दुनिया की पहली कैंसर रोधी वैक्सीन बनाने का दावा किया, जानिए कितनी है कीमत और किन कार्सिनोमा मरीजों को लगाई जाएगी? appeared first on News Room Post.
You may also like
हर क्षेत्र में प्रगति और विकास की राह पर बढ़ रहा देश : नितिन गडकरी
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर': एक सच्चे सैनिक की कहानी
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए 17 बेहतरीन शो