अगली ख़बर
Newszop

What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम

Send Push

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के लिए आज अहम दिन है। दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट आज लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत आईआरसीटीसी घोटाला के आरोपियों पर आरोप तय करने के बारे में फैसला लेने वाला है। कोर्ट आज तय करेगा कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत आरोपियों पर सीबीआई के आरोप सही हैं या नहीं और इस मामले में इन सभी पर केस चलाया जा सकता या नहीं। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की कैद की सजा हो सकती है। इस वजह से लालू यादव और तेजस्वी के लिए आईआरसीटीसी घोटाला का मामला अहम है।

सीबीआई का आरोप है कि यूपीए सरकार में लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब रांची और पुरी के बीएनआर होटल को रेलवे ने आईआरसीटीसी के तहत लीज पर देने का फैसला किया। सीबीआई का कहना है कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता हुई। सीबीआई का कहना है कि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया। सीबीआई का ये भी आरोप है कि सुजाता होटल्स को रेलवे के दो होटल देने पर लालू यादव के परिवार को पटना में तीन एकड़ महंगी जमीन ट्रांसफर की गई। सीबीआई का ये भी कहना है कि सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर ने लालू परिवार को जो जमीन दी, वो डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड से तेजस्वी और राबड़ी देवी की कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 65 लाख में ट्रांसफर हुई। जबकि, इस जमीन का बाजार मूल्य 94 करोड़ और सर्किल रेट 32 करोड़ था।

image

सीबीआई ने इस मामले में 7 जुलाई 2017 को लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, पटना और रांची में छापा मारकर सबूत इकट्ठा करने का भी दावा किया है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सुजाता होटल्स के मालिक विनय और विजय कोचर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, आईआरसीटीसी के तब एमडी रहे पीके गोयल के अलावा रेलवे के अफसर समेत कई और लोग भी आरोपी हैं। अगर सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट केस चलाने का फैसला लेता है, तो बिहार विधानसभा चुनाव में भी आईआरसीटीसी घोटाला के बड़ा मुद्दा बनने की पूरी संभावना रहेगी।

The post What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें