नई दिल्ली। धनतेरस से ठीक पहले सोने और चांदी की कीमत लगातार कम होती गई थी। अब छठ पूजा के एक दिन बाद बुधवार को सोना फिर महंगा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 119352 रुपए हो गई है। यानी मंगलवार के मुकाबले शुद्ध सोने के भाव में 1309 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 118043 थी।
इससे पहले सोने की कीमत लगातार बढ़ती गई थी। बीते करीब एक महीने में सोने के भाव इतनी ऊंचाई पर पहुंचे थे कि बाजार के जानकारों को लगने लगा कि दिसंबर तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1.50 लाख प्रति 10 ग्राम को पार कर लेगी। ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 116490 रुपए, 20 कैरेट सोने के भाव 106220 और 18 कैरेट सोने की कीमत 96680 रुपए प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली समेत देश के तमाम बाजारों में बुधवार को सोना इसी भाव के आसपास बिक रहा है। 2025 में अब तक सोने के भाव में 43190 रुपए का इजाफा हो चुका है। जबकि, 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76162 रुपए थी।
चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत में भी बुधवार को इजाफा देखा गया। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 145728 रुपए हो गई। मंगलवार को चांदी के भाव 141896 रुपए थे। यानी चांदी की कीमत 3832 रुपए प्रति किलो बढ़ी है। 17 अक्टूबर 2025 को चांदी की प्रति किलो कीमत 171275 रुपए हो गई थी। जो अब तक की सबसे ज्यादा है। 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन से ही चांदी की कीमत में कमी आ रही थी, लेकिन अब सर्राफा बाजार में इसकी चमक फिर बढ़ी है। जनवरी 2025 से चांदी की कीमत 59711 रुपए बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को 1 किलो चांदी 86017 रुपए की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी महंगे हुए हैं। साथ ही अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के आसार का भी सोने और चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है।
The post Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव? appeared first on News Room Post.
You may also like

भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी

Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन

समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 को

आदिवासी युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बंद सफल: बाबूलाल

शिक्षकों की मांगों को सरकार से कराएंगे पूरा : विधायक





