वॉशिंगटन। गाजा में शांति स्थापना के लिए हमास को दी गई डेडलाइन आज खत्म हो रही है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर हमास शांति समझौते की शर्तें नहीं मानता है, तो बहुत खूनखराबा होगा। ट्रंप ने अमेरिका के न्यूज चैनल सीएनएन की ओर से पूछे गए एक सवाल पर ये भी कहा है कि शांति समझौता न करने पर हमास को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा। हमास ने शांति समझौते की कुछ शर्तें मानने का एलान किया था, लेकिन हथियार सरेंडर करने जैसी शर्तों पर उसने चुप्पी साध रखी है।
उधर, हमास से शांति समझौते पर बातचीत के लिए इजरायल की टीम मिस्र के काहिरा में है। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच एक दौर की अनौपचारिक बातचीत हुई है। ट्रंप ने इसे सकारात्मक बताया, लेकिन अब उनकी तरफ से हमास को दिए गए अल्टीमेटम के बाद साफ हो गया है कि गाजा में शांति स्थापना आसान नहीं है। ट्रंप ने गाजा में इजरायल के हमले रोकने के लिए रविवार सुबह 6 बजे तक सभी बंधकों को रिहा करने समेत कई शर्तें रखी हैं। इनमें हमास की ओर से हथियार सरेंडर और गाजा का प्रशासन सौंपना भी शामिल है।
हमास ने इन शर्तों पर कहा था कि वो गाजा का प्रशासन फिलिस्तीन की किसी तकनीकी टीम को सौंप देगा। साथ ही हमास ने हर इजरायली बंधक के बदले जेल में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा करने की शर्त भी रखी है। दूसरी ओर, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कहा है कि उनके देश के सैनिक गाजा में तैनात रहेंगे। साथ ही नेतनयाहू ने ये भी कहा है कि चाहे शांति समझौते से हो या सैनिक कार्रवाई से, हमास से उसके हथियार हर हाल में सरेंडर कराए जाएंगे। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला बोला था। उस हमले में 4000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हमास ने 250 लोगों को बंधक भी बनाया था। जिसके बाद नेतनयाहू ने सैन्य कार्रवाई शुरू कराई थी। इजरायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक गाजा में 60000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मरने वालों में बच्चे भी हैं।
The post Trump Warning To Hamas: ‘हमास ने गाजा शांति समझौता न किया तो बहुत खूनखराबा होगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी चेतावनी appeared first on News Room Post.
You may also like
Sahara India Refund: लाखों निवेशकों के लिए खुशखबरी, आज ही चेक करें अपना पैसा!
नशे में धुत्त स्कूटी चालक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
'हर भारतीय गुस्से में है…', अचानक PM ने जस्टिस गवई को फोन करके…
खड़े होकर पानी पीने से जोड़ों में दर्द? चौंकाने वाली सच्चाई!