इंटरनेट डेस्क। फिरोजाबाद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़े पड़े हैं, इस घटना की जानकारी लोगों को मिली तो उनके कान खड़े हो गए। जी हां यहा एक विवाहिता ने अपने ससुराल में प्रेमी को मिलने बुलाया और पकड़े जाने पर उसे संदूक में छिपा दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो चुकी है और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गांव की रहने वाली एक महिला का पति ट्रक चालक है, जो अधिकतर समय घर से बाहर रहता है। घर में महिला के साथ उसके जेठ, जेठानी और सास-ससुर रहते हैं। बताया जा रहा है कि विवाहिता का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रात में महिला ने उसे अपने घर बुला लिया। रात को जब सभी परिवारजन सो गए, तब प्रेमी चुपके से उसके कमरे में पहुंच गया। करीब रात एक बजे महिला के जेठ की नींद अचानक खुल गई। उन्हें बहू के कमरे से कुछ हल्की-फुल्की आवाजें सुनाई दीं, जिससे उन्हें शक हुआ। दरवाजा खटखटाया तो भीतर से देरी से जवाब आया, जिससे संदेह और बढ़ गया। दरवाजा खुलने पर महिला ने कहा कि कोई नहीं है, लेकिन घरवालों ने तलाशी लेनी शुरू कर दी।
बड़े संदूक में छिपा दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कमरे में रखे एक बड़े संदूक को खोलने पर उसमें एक युवक बिना शर्ट के दुबका मिला। गुस्साए परिजनों ने युवक को बाहर निकालकर उसकी जमकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। फतेहाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान अजय निवासी जैत के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और विवाहिता के बुलाने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
pc- inkhabar.com
You may also like
Government scheme: सरकार इस योजना में युवाओं को दे रही है बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन, जान लें आप
आतंकी हमले में शहीद हुए तीन भाईयों में सबसे बड़े थे मनीष रंजन
मजेदार जोक्स : 80 साल का एक बूढ़ा और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली, एक आदमी पूछा कि इस बूढ़े में आपको
IPL 2025: SRH vs MI मैच में ना तो चीयरलीडर्स करेंगी परफॉर्म और ना होगा फायरवर्क, क्यों हो रहा है ऐसा जाने पूरी खबर के बारे में यहां
Stranger Things का अंतिम सीजन: भावनाओं का तूफान और नाटकीयता