इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में चुनावी प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा था आतंक के अड्डों को धूल में मिला देंग अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये इस संकल्प को जमीन पर उतार दिया गया है तो प्रधानमंत्री उसी बिहार की धरती पर फिर से लौट रहे है।
जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। यहां वे आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोगों को एक बार फिर बड़ा संदेश दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई की सुबह 10.45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे, जहां वे पल्लजोर स्टेडियम में सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचेंगे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री शाम को वापस पटना लौट आएंगे। वे करीब 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगें इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजेपी मुख्यालय तक एक विशाल रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उस रात पटना में ही रुकेंगे और अगले दिन सुबह वे बिहार के बख्तियारपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
pc- aja tak
You may also like
जेल में मुस्कान इस लिये बनना चाहती है वकील, अब करेगी पढ़ाई
जितेश शर्मा Rocked अज़मतुल्लाह ओमरजाई Shocked, RCB के विकेटकीपर ने एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
केंद्र ने सीएसएस और सीएस के मूल्यांकन और अनुमोदन की 5 वर्षीय प्रक्रिया शुरू की
भाजपा को बड़ा झटका: नगरोटा के वरिष्ठ नेता कुलदीप राज शर्मा ने थामा नेशनल कांफ्रेंस का दामन
जीसीडब्ल्यू गांधी नगर में सिविल डिफेंस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, 250 छात्राओं ने लिया भाग