इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर और ऑफिस पर आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। बता दें की सुबह से ही ईडी की कार्रवाई जारी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बहुचर्चित शराब घोटले के मामले में ये छापेमारी हुई हैं और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अब इसकी आंच आ पहुंची है। शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी है।
करोड़ों में हैं शराब घोटाला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो छत्तीसगढ़ का आबकारी घोटाला अब 2100 करोड़ से बढ़कर 3200 करोड़ का हो गया है। मामले में एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। ईडी टीम ने मंगलवार को होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के भिलाई स्थित निवास के साथ-साथ होटल और कई अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। बता दें कि छापेमारी के दौरान विजय अग्रवाल के जुड़े गोवा और दिल्ली के ठिकानों पर भी टीम ने दबिश दी थी। जिसमें ईडी को 70 लाख रुपये नगद बरामद हुए थे। होटल कारोबारी विजय अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में अब शुक्रवार को सुबह तड़के ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मार दिया है।
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
खबरों की माने तो इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ईडी आ गई। आज विधानसभा के सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। ऐसे में भूपेश बघेल ने साय सरकार पर आरोप लगाया है कि सदन में तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था।
pc- ramraj.co
You may also like
जिले में मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
Travel Tips: घूमना हैं बच्चों और परिवार के साथ तो पहुंच जाए ऋषिकेश, आ जाएगा मजा
Bhupesh Baghel's Son Chaitanya Arrested by ED : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन
Rakesh Roshan: राकेश रोशन की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जानें आखिर हुआ क्या?
Government scheme: केवल 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर आप ले सकते हैं इतने लाख रुपए तक का लोन