इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खतरनाक मोड़ पर है। गाजा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। इजरायल द्वारा दो महीने पहले खाद्य आपूर्ति बंद किए जाने के बाद भूख अब खुलेआम दिखने लगी है। 5 जगहों पर लूटपाट की घटनाएं हुईं, इनमें सामुदायिक रसोईघर, व्यापारियों की दुकानों और संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी के मुख्य दफ्तर को भी निशाना बनाया गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये घटनाएं दिखाती हैं कि गाजा में हालात कितने गंभीर हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी की वरिष्ठ अधिकारी लुईस वॉटरिज के अनुसार रात में हजारों विस्थापितों ने गाजा सिटी स्थित एजेंसी परिसर में घुसकर दवाएं लूट लीं और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि यह उस समाज की तस्वीर है जिसे लंबे समय से घेराबंदी और हिंसा के जरिए घुटनों पर ला दिया गया है। गाजा स्थित मीडिया कार्यालय के निदेशक इस्माइल अल-थवाबता ने कहा, ये घटनाएं कुछ व्यक्तियों की हरकत हैं और फिलिस्तीनी समाज के मूल्यों को नहीं दर्शातीं।
pc- hindustan
You may also like
ऋतिक रोशन की बहन ने साझा की भावनात्मक प्रतिक्रिया, Krrish 4 का निर्देशन करेंगे ऋतिक
यहां है दुनिया की आखिरी सड़क, इसके बाद खत्म हो जाती है दुनिया; जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य 〥
एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई., मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी. बताओ कैसे 〥
वीडियो में जानिए कैसे हुई भगवान शिव के सबसे प्रिय पंचाक्षर स्तोत्र की उत्पत्ति ? जानिए इसका सम्पूर्ण रहस्य
झारखंड में माओवादी बनकर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार