इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने गहलोत द्वारा जोधपुर में हुई दुखद घटना पर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, पटेल ने कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत अब वैमनस्य और नकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय और दुखद है।
क्या बोले पटेल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पटेल ने कहा गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही दावा किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेने वाले हैं। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, घटना के महज 2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के निर्देश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गहलोत मिले थे परिवार से
बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है।
pc- hindustan
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास