Next Story
Newszop

India-USA: ट्रेड डील की बातचीत के बीच ट्रंप का एकतरफा ऐलान, भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर चल बातचीत के बीच अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ बम फोड़ दिया। अमेरिका की मानें तो भारत के साथ ट्रेड डील में हुई प्रगित से डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं हैं, वह ट्रेड डील पर बातचीत की प्रगति को देखकर बेहद हताश हैं, उनका मानना है कि उनके 25 फीसदी टैरिफ वाली घुड़की से शायद ट्रेड डील पर बातचीत बन जाएगी, यही वजह है कि 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने कह दिया कि यह फाइनल नहीं है।

image

क्या हुआ हैं

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है, ट्रंप ने बताया कि 1 अगस्त से भारत पर ये लागू होगा। दरअसल, ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

image

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या-क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं, जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में रोकता है। ट्रंप की मानें तो भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है, हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है। इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, और ये 1 अगस्त से लागू हो जाएगा।

pc- aljazeera.com, Mint,moneycontrol.com

Loving Newspoint? Download the app now