इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रह हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हैं जी हां आपका बजट कम हैं और आप इस बजट के साथ ही जाने की सोच रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं आप कम बजट होने के बाद भी कहा घूम सकते हैं और घूमने का आनंद ले सकते है। आइए जानते हैं…
मथुरा-वृंदावनः
आपका बजट कम हैं तो आप इस बार घूमने के लिए मथुरा और वृंदावन का प्लॉन कर सकते है। यहां के खूबसूरत मंदिर हर किसी को आकर्षित करते हैं, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
राजस्थान:
अगर आपको इतिहास और प्राचीन किलों में दिलचस्पी है, तो राजस्थान एक बेहतरीन स्थान है राजस्थान में आप नीमराना फोर्ट पैलेस घूम सकते हैं। जयपुर में भी आप कई किलों को और ऐतिहासिक चीजों को देख सकते है।
pc- srmholidays-in