इंटरनेट डेस्क। थप्पड़कांड में जेल में छूट जाने के बाद नरेश मीणा खाटू श्याम जी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि एसडीएम थप्पड़ कांड को लोगों ने जातिवाद का मोड़ दे दिया था। एसडीएम अमित कुमार अधिकारी था में यह नहीं जानता था। ना उसे कभी देखा था, उस समय घटना अचानक से घटी थी, सोचने तक का समय नहीं मिला था। एसडीएम था ये भी नहीं जानकारी थी, उसके बाद जब मुझे पता चला तो अफसोस भी हुआ।
घटना के बहुत अफसोस हुआ
नरेश मीणा ने कहा, घटना के बाद इस बात का मुझे बहुत अफसोस हुआ और दुख भी हुआ। जाट समाज में दुख था, मैं इसके लिए माफी भी चाहता हूं, मेरा इंटेंशन गलत नहीं था। उन्होंने कहा, “हनुमान बेनीवाल ने जो स्टेटमेंट दिया तो उसके बाद लोगों को समझ में भी आई, बहुत सारी चीजें कंट्रोल में आईं, मैं उनको भी धन्यवाद दूंगा।
भाजपा नेताओं ने की मदद
मीडिया रिपोटर्स की माने नरेश मीणा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में बैठे विधायकों ने भी मेरी मदद की। कुछ सीएमओ में बैठे प्रशासनकि अधिकारियों ने भी भरसक मदद की। मैं बीजेपी वालों का नाम नहीं लूंगा, क्यों कि उनका नुकसान हो जाएगा।
pc- patrika
You may also like
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
बड़े होकर क्या बनना है? रील-वीडियो देखकर तय कर रहे 70% Gen Z, अमेरिकी स्टडी में खुलासा
क्या बच्चों के लिए बबल बाथ सुरक्षित है? जानें इसके खतरे और सावधानियां
नेपाल में न्यायाधीशों को भी संपत्ति का खुलासा करना अनिवार्य होगा, संसद में विधेयक लाने की तैयारी
पांच माह से फरार दस-दस हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार