इंटरनेट डेस्क। बिहार के आरा के कोयल गाँव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां देवर को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो गांव वालों ने उनके परिवार को बता दिया, गांव में पंचायत बैठी और बैठक में फैसला लिया गया कि देवर-भाभी की शादी करवा दी जाए, यह सुनकर देवर फूट-फूट कर रोने लगा और बोला मुझे नहीं करनी भाभी से शादी, लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी औ फिर गांव के ही शिव मंदिर में विधि विधान के दोनों की शादी करवा दी।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चंदा गांव के 24 वर्षीय दिलीप कुमार का चरपोखरी थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय रानी से ढाई साल से अफेयर चल रहा था, रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी, प्रेमी दिलीप भी अपने ननिहाल डीलिया लख में बचपन से रहता था, रानी का पति सोनू और प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ रहते थे, 4 महीने तक सब कुछ ठीक चल रहा था, दिलीप भी उनके घर आता-जाता रहता था इसी बीच दिलीप और रानी की नजदीकियां बढ़ गई।
पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा
खबरों की माने तो जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी, दोनों के मिलने का सिलसिला 2 महीने तक चलता रहा, इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लगी, 6 महीने पहले रानी और दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़कर लिया, इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई। इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव चोरी छिपे मिलने आता था। इसी बीच प्रेमिका रानी के बुलाने पर एक बार फिर मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, दोनों एक कमरे में चोरी-छिपे मिल रहे थे, ग्रामीणों को पता लगा तो लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर-दबोचा, पकड़े जाने पर प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था, उसका कहना था कि लड़की को तलाक नहीं मिला है तो मैं कैसे शादी कर लूं, इधर, रानी के पति सोनू का कहना था कि मैं इस लड़की को नहीं रखूंगा, अगर दिलीप से शादी करना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। रानी अपने प्रेमी दिलीप के साथ के साथ रहना चाहती थी, इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई।
pc- tv9
You may also like
'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
भारत का तुर्की को दो टूक संदेश: पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहें
21 साल की नंदिनी ने पहनी हूबहू अनन्या जैसी ड्रेस, पर चंकी पांडे की लाडली 1 बात का ध्यान रख लगी ज्यादा दमदार
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
'आशा है कि महंत जी के घर से चोरी हुआ पुश्तैनी धन फुल रिटर्न कर दिया जाएगा', अखिलेश यादव ने लिए मजे